शिवसेना के स्थापना दिवस के कार्यक्रम के मौके पर उद्धव ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास और अहंकार में अंतर है. पीएम मोदी में अहंकार है. मुसलमानों का वोट मिलने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि उन्हें हिंदुओं का भी वोट मिला और मुसलमानों का भी वोट मिला. 


उद्धव ठाकरे ने कहा, "कह रहे हैं कि हमें मुस्लिमों का वोट मिला. मैं कहता हूं हां मिला. मुझे हिंदुओ का भी वोट मिला और मुस्लिमों का भी वोट मिला." दरअसल, बीजेपी ने लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद कहा था कि उद्धव ठाकरे को एंटी हिंदू छवि की वजह से मुसलमानों से वोट किया.


पीएम मोदी को दी चुनौती


पीएम मोदी को चुनौती देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, "मोदी जी मैं आपको आमंत्रण देता हूं कि विधानसभा चुनाव के लिए आप भी मैदान में उतरो, मैं भी उतरता हूं."


बीजेपी के साथ जाने की अटकलों पर क्या बोले?


बीजेपी के साथ जाने की अटकलों पर उन्होंने कहा, "लोग चर्चा कर रहे है की मैं फिर बीजेपी के साथ जा रहा हूं. क्या मुझे जाना चाहिए? नहीं. जिन्होंने खत्म करने की कोशिश की उनके साथ मैं कैसे जा सकता हूं." 


इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जिसने 9 जून को कार्यभार संभाला है, वो गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में हम सरकार का गठन करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए बीजेपी ये झूठ फैला रही है कि शिवसेना (यूबीटी) एनडीए के साथ जाएगी.


दरअसल, लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में ये अटकलें लगने लगीं कि उद्धव ठाकरे दोबारा से एनडीए के साथ जा सकते हैं. लेकिन अब उन्होंने खुद ही इन अटकलों पर सार्वजनिक मंच से विराम लगा दिया. 


CM एकनाथ शिंदे का उद्धव ठाकरे पर बड़ा निशाना, 'कुछ सीटें जीत गए क्योंकि कांग्रेस...'