Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महा विकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) ने मंगलवार को जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान शिवसेना-यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने प्रकाश आंबेडकर को लेकर अपने मन की बात कही. उद्धव ने कहा कि 'हमें लगा था कि प्रकाश आंबेडकर हमारे साथ आएंगे पर वो नहीं आए, हमारे दिल में उनके लिए बहुत मन सम्मान है. देश में बदलाव लाने के लिए दिल बड़ा करना होता है.'


उद्धव ठाकरे की ओर से 17 सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाने के बाद प्रकाश आंबेडकर ने गठबंधन से अलग होने की घोषणा की थी और 11 प्रत्याशियों का एलान कर दिया था. एमवीए की तरफ से उन्हें वापस लाने की कोशिश हुई, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. दरअसल, प्रकाश आंबेडकर एमवीए से जितनी सीट मांग रहे थे, उस पर सहमति नहीं बन पा रही थी.


उधर, महा विकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है, जिसके तहत शिवसेना यूबीटी सबसे अधिक 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस को 17 और शरद पवार गुट की एनसीपी को 10 सीटें दी गई हैं. 


बीजेपी उगाही करने वाला दल- उद्धव ठाकरे
वहीं, बीजेपी पर हमला करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, ''कल सूर्यग्रहण था और उनकी सभा थी. कल प्रधानमंत्री प्रचार नहीं कर रहे थे, हम प्रधानमंत्री पद की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं और हम जो कहेंगे वह बीजेपी के नेता को कहेंगे. बीजेपी यह उगाही करने वाला दल है, वो हमें इस तरह से नकली शिवसेना न कहें.'' उद्धव ने बीजेपी का फुल फॉर्म भ्रष्ट जनता पार्टी बताते हुए कहा कि वो लोग ऐसे हैं जो 'चंदा दो और धंधा लो'. उद्धव ने कहा कि शिवसेना प्रमुख (बाला साहेब ठाकरे) कहते थे कि कमला बाई है. मैं तो उन्हें भ्रष्ट जनता पार्टी कहता हूं. एक एड आता था दाग अच्छे हैं तो ये वो हैं.


ये भी पढ़ेंMVA सीट शेयरिंग: कांग्रेस 17 और शरद पवार की पार्टी 10 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, उद्धव ठाकरे को क्या मिला?