Maharashtra Politics: 'असली शिवसेना मेरी ही रहेगी... राज्यपाल को सत्र बुलाने का अधिकार नहीं' सुप्रीम कोर्ट के फैसले उद्धव की प्रतिक्रिया
Uddhav Thackeray News: शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि असली शिवसेना मेरी ही रहेगी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बीजेपी ने जश्न मनाया ये समझ में आता है लेकिन गद्दारों का जश्न समझ के परे है.
Maharashtra Politics: शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि तत्कालीन राज्यपाल को सत्र बुलाने का अधिकार नहीं था. शिवसेना के नेतृत्व से जुड़े सवाल पर उद्धव ने कहा कि असली शिवसेना मेरी ही रहेगी.
प्रेसवार्ता में उद्धव ने कहा- 'आज सुबह सुबह बुलाने का कोई विशेष कारण नहीं है , मुझे शिरडी के लिए निकलना है. बाला साहेब ने जो शिवसेना मराठी मानुस, हिंदुत्व के लिए बनाई , आज शिवसेना गद्दारों के माध्यम से बीजेपी के साथ गई.' उन्होंने कहा 'कल सुप्रीम कोर्ट ने इनका चेहरा देश के सामने लाया मैं सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करता हूं. कल बीजेपी ने उत्सव मनाया समझ में आता है पर गद्दारों ने उत्सव मनाया यह समझ में नहीं आया.'
सीएम पद से इस्तीफा देने के फैसले पर संतोष- उद्धव
शिवसेना नेता ने कहा 'सुप्रीम कोर्ट में निर्णय स्पीकर के पास दिया. स्पीकर पहले हमारे साथ थे , फिर एनसीपी में गए और अब बीजेपी में है. उन्हें दल बदल कर काम निकालने का तरीक़ा पता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे ने इस्तीफ़ा नहीं दिया होता तो आज सीएम हो सकते है इसका मतलब यह हुआ की अभी की सरकार असंवैधानिक है.'
उन्होंने कहा कि आज मैं अपने फैसले को लेकर संतोष व्यक्त करता हूं, जिन्होंने विश्वासघात किया वो सरकार बनाए. मैं ऐसे स्थिति में सीएम नहीं बने रहना चाहता था और नैतिकता के कारण इस्तीफा दिया था.'
शिंदे को देना चाहिए इस्तीफा- उद्धव
उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे को नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा देना चाहिए. जनता के बीच चलो और जनता का मत लेकर परिणाम लेकर सरकार बनाओ.. मैं मेरी लीगल टीम को शुभकामनाएँ देता हूँ , यह केस मेरे लिए नहीं लोकतंत्र बचाने के लिए है. पीएम नरेंद्र मोदी से राजनीतिक मतभेद हैं लेकिन उन्हें कहना चाहता हूं की ये जो चल रहा है उससे उनकी भी बदनामी हो रही है.