Uddhav Thackeray VS BJP: उद्धव ठाकरे ने मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैं मानता हूं यह बीजेपी की चाल है. धीरे-धीरे वो हिंदू हृदय सम्राट(बालासाहेब ठाकरे) के महत्व को भी लोगों के मन से निकालना चाहते हैं. इनके पास कोई नेता नहीं है जिसने आजादी के संग्राम में हिस्सा लिया हो. ये सबके आदर्शों की चोरी कर रहे हैं.


चंद्रकांत पाटिल पर उद्धव का निशाना
उद्धव ठाकरे ने कहा, बाबरी विध्वंस को इतने साल बीत गए. इसके बाद खाई से चूहे निकल रहे हैं. चंद्रकांत पाटिल ने जो उल्लेख किया है वह बाबरी की स्मृति से बाहर आना है. ऐसे कई चूहे अब बाबरी की याद से निकल रहे हैं. जिसका कोई मतलब नहीं है. जब बाबरी गिरी थी, उस समय हमारे वर्तमान माननीय प्रधानमंत्री अवश्य ही हिमालय गए होंगे. क्योंकि उनका नाम नहीं आया था. उद्धव ठाकरे ने चंद्रकांत पाटिल के बयान को गलत बताया है. चंद्रकांत पाटिल ने बयान दिया था कि जब बाबरी गिराई गई थी तब शिवसेना वहां नहीं थी.






उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?
उद्धव ने कहा, चौंकाने वाली बात ये है कि जब बाबरी को तोड़ा गया था तब ये सभी चूहे बिलों में छिपे हुए थे. कोई बाहर आने को तैयार नहीं था. हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम कहीं नहीं मिला.


उद्धव का बीजेपी पर निशाना
उद्धव ठाकरे ने कहा, वो कहते हैं कि मेरे चारों तरफ गोलियां चलाई गईं. कोई कहता है इसी जेल में है, कोई कहता है उस जेल में है. आप इतने समय से चुप क्यों हैं?  बाबरी के गिरने के बाद मुंबई में भड़के दंगों के दौरान शिवसेना ने मुंबई और मराठी को बचाया था.


ये भी पढ़ें: Savarkar Birth Anniversary: CM शिंदे का एलान! इस दिन सावरकर जयंती को 'स्वतंत्रवीर गौरव दिवस' के रूप में मनाएगी सरकार