Uddhav Thackeray on Assembly Election 2024: उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव के नतीजों और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही समीक्षा बैठक हुई खत्म हो गई है. बैठक में शिवसेना के नवनिर्वाचित सांसद और विधायक और पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में उद्धव ठाकरे ने लोकसभा चुनाव नतीजे का जायजा लिया. जहां पार्टी जीती और जहां पार्टी हारी उन सभी सीटो को लेकर समीक्षा बैठक की गई है.
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र का दौरा करेंगे. उद्धव ठाकरे का दौरा कुछ दिन बाद शुरू होगा. कार्यकर्ताओं को सूचना दी गई है कि वो सीट बंटवारे की चिंता ना करें पूरे राज्य में महाविकास आघाड़ी को मजबूत करने के संदर्भ में काम करें. एनडीए से संपर्क के अटकलों के बीच उद्धव ठाकरे के इस बयान से साफ कर दिया है कि वो एमवीए के साथ ही रहने वाले हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उद्धव ठाकरे ने मीटिंग में आगामी विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र की कुल 288 सीटो में से 180 सीट जीतने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं के सामने रखा.
उद्धव गुट के विधायक भास्कर जाधव ने अपने एक बयान में कहा था, “लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं, इसलिए हम बहुत खुश हैं. भाजपा का '400 से अधिक' का नारा लगाने के बाद यह उद्धव जी ही थे जिन्होंने कहा था कि चुनावों के बाद भाजपा तड़ी पार हो जाएगी. यह सच हो गया है. एमवीए को 30 सीटें मिलीं और हमने भाजपा के अहंकार को कम कर दिया है."
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को भी पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की थी. इस बैठक में लोकसभा चुनाव के नतीजों और इस साल संभवतः अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनावों की योजनाओं पर चर्चा की गई. उद्धव ने लोकसभा चुनाव में जीतकर आये नेताओं को बधाई भी दी है. वहीं जो नहीं जीत पाए उन्हें अगले चुनाव में जीतने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा.
ये भी पढ़ें: अजित पवार गुट को मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिलने पर सुप्रिया सुले ने कसा तंज, जानें क्या कहा?