Sanjay Raut Interview Uddhav Thackeray: उद्धव ठाकरे ने संजय राउत को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'आज मेरे खिलाफ पूरी बीजेपी है. अब सही में तो उद्धव ठाकरे के पास है ही क्या? पक्ष नहीं, शिवसेना आपने चुरा ली है, चिह्न चुराया है, मेरे पिता को चुराने का प्रयास कर रहे हो. फिर भी तुम्हें उद्धव ठाकरे का भय क्यों लगता है? इसीलिए मुझे ऐसा लगता है कि उद्धव ठाकरे ये अकेले व्यक्ति नहीं, बल्कि उद्धव ठाकरे मतलब बालासाहेब का विचार है.'


पीएम मोदी और अमित शाह को बचाने का दावा
ठाकरे ने दावा करते हुए कहा, एक समय शिवसेना प्रमुख ने आप दोनों को बचाया था. माननीय प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को. उनके एहसान का बदला इस तरह चुका रहे हैं क्या? और मुझे खत्म करने में आपको आनंद मिल रहा होगा, तो आप खत्म करो. देखते हैं. मेरे पिता का आशीर्वाद, जनता का संपूर्ण साथ सहयोग और आपकी ताकत मेरे पीछे है.


उद्धव ठाकरे के इंटरव्यू के बाद आई सियासी बयार
शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के इंटरव्यू से महाराष्ट्र में नई सियासी बयार बहने लगी है. कई महत्वपूर्ण विषयों पर उन्होंने साफगोई के साथ पक्ष रखा. इंटरव्यू के दूसरे भाग में उद्धव ठाकरे ने बेहद खुलकर अपनी बातें कहीं. उन्होंने कहा, हमारे दिमाग में मस्ती नहीं, बल्कि आत्मविश्वास है. यही आत्मविश्वास 2024 में तानाशाही को परास्त करेगा. ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स यही बीजेपी के असली सहयोगी दल हैं.


उनका डर दिखाकर ही विरोधी दलों को तोड़ा जा रहा है. ये अच्छे संस्कार के लक्षण नहीं हैं, ऐसा कहकर उद्धव ठाकरे ने दृढ़तापूर्वक कहा, ‘मैं किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकूंगा. शरण में नहीं जाऊंगा. जीतने तक मैं लड़ता रहूंगा.’ लोकतंत्र हाईजेक हो रहा है. ‘इंडिया’ गठजोड़ देश को बचाने के लिए ही तैयार हुआ है, ऐसा भी उद्धव ठाकरे ने कहा.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Weather Update: महाराष्ट्र के इन इलाकों में आज बारिश का अलर्ट, घर से निकलने से पहले जान लें आज के मौसम का हाल