Maharashtra News: महाविकास अघाड़ी (MVA) किसे अपना सीएम फेस बनाएगी? इसको लेकर शिवसेना-यूबीटी के चीफ उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की प्रतिक्रिया आई है. उद्धव का कहना है कि पहले महायुति को सीएम का चेहरा घोषित करना चाहिए क्योंकि वह सत्ता में है. यह बात उद्धव ने रविवार को एमवीए की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही जिसमें शरद पवार भी मौजूद थे.
पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा, ''पहले महायुति को अपना सीएम चेहरा घोषित करने दीजिए. फिर हम बताएंगे कि हमारा सीएम चेहरा कौन होगा. सरकार में होने के कारण महायुति को सीएम का चेहरा घोषित करना चाहिए.'' कुछ दिन पहले ही उद्धव ठाकरे ने कहा था कि कांग्रेस को कोई चेहरा घोषित करना चाहिए या एनसीपी-एसपी को ऐसा करना चाहिए. मैं उनके द्वारा घोषित चेहरे का समर्थन करूंगा.
उद्धव की बात से सहमत दिखे शरद पवार
वहीं, शरद पवार ने कहा, ''उद्धव ठाकरे ने सीएम के चेहरे के बारे में जो कुछ भी कहा है वह बिल्कुल स्पष्ट है और यही बात है.'' वहीं, सीएम माझीलड़की बहिन योजना को शरद पवार ने धोखा बताया. पवार ने कहा, ''इस योजना के लिए बजट और वित्तीय प्रावधान की कोई स्पष्टता नहीं है. अगर वे इस योजना के लिए वित्तीय सहायता के लिए स्पष्ट और अलग प्रावधान कर सकते हैं तो हम इसका विरोध नहीं करेंगे."
शिवसेना-यूबीटी की ओर से बीच-बीच में उद्धव ठाकरे के नाम सीएम फेस के लिए आगे किया जाता है. कभी उद्धव ने ही कहा था कि सीएम का चेहरा तय किया जाना चाहिए इसके बजाय कि कौन सबसे अधिक सीटें जीतता है. उधर, महाविकास अघाड़ी के घटक दल कांग्रेस ने हाल ही में कहा कि हम चुनाव से पहले किसी भी सीएम उम्मीदवार की घोषणा नहीं करेंगे. वहीं, शरद पवार ने भी कहा था कि सीएम के नाम का चयन चुनाव के नतीजों के बाद ही करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- 'पुणे बोल कर निकला था, मुंबई कैसे पहुंचा?', बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटर शिवा की मां का आया बयान