Maharashtra: उद्धव ठाकरे का सीएम शिंदे पर तंज, 'अपने खेत पर हेलीकॉप्टर से जाते हैं, किसानों के पास जाने...'
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में किसानों के मुद्दे पर पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे पर हमला बोला है और कहा कि बेमौसम बारिश से हुए नुकसान का किसानों का मुआवजा नहीं मिला है.
Maharashtra News: शिवसेना-यूबीटी (Shivsena-UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) को उन किसानों को तुरंत मुआवजा देना चाहिए जिन्हें बारिश की कमी के कारण फसल का नुकसान हुआ है. उद्धव ठाकरे ने अहमदनगर (Ahmednagar) के उन इलाकों का दौरा किया जहां पिछले कुछ हफ्तों में सूखे के कारण कई गांवों में खड़ी फसलें नष्ट हो गई हैं. उद्धव ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर भी निशाना साधा.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिंदे हेलीकॉप्टर से अपने खेत जा सकते हैं लेकिन उन्हें उन इलाकों का भी दौरा करना चाहिए जहां किसानों को फसल का नुकसान हो रहा है. जब किसान सूखे की मार झेल रहे हैं तो वहीं उन्हें पिछले साल बेमौसम बारिश से हुए नुकसान का मुआवजा भी नहीं मिला है. पूर्व सीएम ठाकरे ने कहा कि सरकार को तत्काल मुआवजा देना चाहिए.
विज्ञापनों की जगह किसानों पर ध्यान दे सरकार- ठाकरे
पूर्व सीएम ठाकरे ने कहा कि अगस्त में बारिश की कमी के कारण राज्य के कई हिस्से सूखे जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं. उन्होंने राज्य सरकार की एक रुपये में फसल बीमा योजना की भी आलोचना की और पूछा कि फसलों के नुकसान के संबंध में नुकसान का आकलन कब किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विज्ञापनों पर पैसा खर्च करने से बेहतर होगा कि इसे किसानों को दिया जाए.
ठाकरे का बीजेपी पर तंज, इनके पास पार्टियों में फूट डालने का है पैसा
उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी के पास दूसरी पार्टियों में फूट डालने के लिए पैसा है, लेकिन किसानों को देने के लिए नहीं. उद्धव ठाकरे ने कहा कि किसानों को अपनी फसल बचाने के लिए टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा है और उन्हें नियमित बिजली आपूर्ति भी नहीं हो रही है. शिवसेना-यूबीटी चीफ ने कहा कि वह राज्य के अन्य हिस्सों का दौरा करेंगे और किसानों से मुलाकात करेंगे.