Maharashtra: उद्धव ठाकरे और शरद पवार की बैठक पर संजय राउत बोले- 'महाराष्ट्र की राजनीति की दिशा...'
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का गठबंधन है. मंगलवार को उद्धव ठाकरे के साथ संजय राउत भी शरद पवार से मिले. जिस पर राउत ने कहा कि यह एक सकारात्मक बैठक थी.
![Maharashtra: उद्धव ठाकरे और शरद पवार की बैठक पर संजय राउत बोले- 'महाराष्ट्र की राजनीति की दिशा...' Uddhav Thackeray Sharad Pawar meeting Sanjay Raut reaction maharashtra politics Maharashtra: उद्धव ठाकरे और शरद पवार की बैठक पर संजय राउत बोले- 'महाराष्ट्र की राजनीति की दिशा...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/12/aa7c5734234b06231422cc672ff276d81681299721065694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uddhav Thackeray Meeting With Sharad Pawar: शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने बुधवार (12 अप्रैल) को कहा कि उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने एक दिन पहले अपनी बैठक के दौरान महाराष्ट्र और देश के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की. राउत ने इस बैठक को ‘‘सकारात्मक’’ करार दिया. शिवसेना (यूबीटी) के नेता ठाकरे मंगलवार (11 अप्रैल) देर शाम दक्षिण मुंबई में पवार के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे थे.
राउत ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस महासचिव केसी. वेणुगोपाल ने बैठक के लिए ठाकरे से समय मांगा है. उन्होंने कहा कि वेणुगोपाल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के प्रतिनिधि के तौर पर ठाकरे से मुलाकात करेंगे और प्राथमिकता विपक्षी एकता को बनाए रखना है.
'यह एक सकारात्मक बैठक थी'
हिंदुत्व विचारक दिवंगत वी.डी. सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी के बाद कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) में तनावपूर्ण संबंधों के बीच ठाकरे और वेणुगोपाल के बीच संभावित बैठक होगी. पवार और ठाकरे के बीच बैठक के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा, ‘‘एक लंबी और महत्वपूर्ण बैठक हुई. महाराष्ट्र और देश के राजनीतिक घटनाक्रम और भविष्य की दिशा बदलने पर चर्चा हुई. यह एक सकारात्मक बैठक थी.’’
अडानी मामले में जेपीसी से जांच कराने पर जोड़
यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब हाल ही में शरद पवार ने अडाणी समूह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की जगह उच्चतम न्यायालय की एक समिति द्वारा जांच कराए जाने का समर्थन किया था. राकांपा के दोनों सहयोगी कांग्रेस और शिवसेना अडाणी मामले की जांच जेपीसी से कराने पर जोर दे रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने सोमवार को आरोप लगाया था कि पीएम मोदी ने जेपीसी से बचने के लिए "एक नया तरीका" ढूंढ लिया है क्योंकि "उन्होंने अडानी घोटाले की जांच को रोकने के लिए एक प्रमुख विपक्षी सदस्य को चुना है." उद्धव ने सोमवार को कहा था कि अडानी मामले की जांच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: बाबरी मस्जिद मामले पर उद्धव ठाकरे ने साधा निशाना तो चंद्रकांत पाटिल बोले- 'मैं फोन पर...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)