Maharashtra News: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से शिवसेना (Shivsena) और शिवसेना यूबीटी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. दरसअल, शिवसेना-यूबीटी की ओर से दावा किया गया कि शिवसेना के सांसद और विधायक उनके संपर्क में हैं तो फिर शिवसेना भी वैसा ही दावा करते हुए कहा कि शिवसेना-यूबीटी के सांसद एनडीए में शामिल होना चाहते हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव (Prataprao Jadhav) का भी बयान आया जिसमें उन्होंने उद्धव ठाकरे गुट के नेताओं के उनके संपर्क में होने की बात कही. 


इसको लेकर अब शिवसेना-यूबीटी की प्रतिक्रिया आई है. पार्टी नेता आनंद दुबे ने कहा, ''प्रतापराव जाधव केंद्र में मंत्री बने हैं उत्साह में है , बड़बोलेपन का शिकार मत होइए. नकली सेना के कितने सांसद और विधायक हमारे संपर्क में है हम यह टीवी पर नहीं बताएंगे, सही समय पर दिखाएंगे, शिंदे के कितने सांसद और विधायक हमसे मिलना चाहते हैं और पार्टी में प्रवेश चाहते हैं, इतना हम जानते हैं.''


कोई डूबते जहाज में बैठता है क्या- आनंद दुबे
आनंद दुबे ने कहा, ''आसानी से हम उनको प्रवेश देंगे क्या. जब तक इनका हृदय परिवर्तन नहीं होगा. कोई डूबते जहाज में बैठता है क्या? आगे विधानसभा चुनाव हैं महायुति की हार होने वाली है. कमाल करते हैं जाधव साहब नए मंत्री बने है देश के लिए कुछ काम कीजिए.''


प्रताप राव ने किया था यह दावा
प्रतापराव जाधव ने कहा था कि उद्धव गुट के सांसद उनके संपर्क में हैं. जाधव ने यह भी कहा था कि जिस दिन शिवसेना-यूबीटी के चार से पांच सांसद खुलकर सामने आ जाएंगे, उन्हें शिवसेना में ले लिया जाएगा. जबकि उद्धव गुट ने यह दावा किया था कि शिंदे गुट के 5-6 विधायक उनके संपर्क में हैं. ऐसा सिर्फ शिवसेना में नहीं हो रहा बल्कि एनसीपी के भी दोनों गुट इसी तरह के दावे कर रहे हैं. हालांकि, जिस तरह के दावे किए जा रहे हैं, जमीन पर वैसा कुछ नजर नहीं आ रहा है. 


ये भी पढ़ें- MVA में शुरू हो गई खटपट? उद्धव ठाकरे ने खुद साफ की तस्वीर, NDA के भविष्य पर भी बयान