Maratha Reaction: उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने मराठा आरक्षण के मुद्दे पर एक बयान दिया है. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में जो चल रहा है. वह भड़क उठा है. आज ही मैंने आरक्षण के बारे में एक नेता का बयान सुना है, पढ़ा है. इस प्रकार की भाषा महाराष्ट्र में हो रही है इसका मतलब यह है कि जहर कहां तक फैल गया है. लेकिन किसी और जाति के खिलाफ या समाज के खिलाफ इस तरीके की भाषा इसके पहले नहीं हुई है. इसका मतलब यह है कि इस राज्य में अब कोई नेता नहीं है जिसकी बात पुरा समाज सुने. जब बालासाहेब ठाकरे थे तब सब लोग उनकी बातों को मानते थे, लेकिन आज जिस तरह से ओबीसी और मराठा और इस तरीके की भाषा सामने आ रही है, आज तक कभी नही आई थी.
आदित्य ठाकरे का मथुरा दौरा
शिवसेना (UBT) सांसद ने कहा, क्या मथुरा, अयोध्या द्वारका किसी की जागीर नहीं है ना, हिंदुत्ववादी पार्टी है. पूजा अर्चना में हमारा भी ध्यान रहता है. वहां एक मंदिर का जीर्णोद्धार है. नया मंदिर बनाया है तो उनके हाथों से पूजा होती है और आदित्य ठाकरे मथुरा पहुंच गए होंगे. मुंबई से भी बहुत से कार्यकर्ता वहां पहुंच गए हैं, आने वाले दिनों में अयोध्या में हम भी जाएंगे श्रद्धा से जाएंगे राजनीति करने नहीं जाएंगे. राम मंदिर के बारे में शिवसेना की ही भूमिका थी समझ लीजिए. राम मंदिर निर्माण में हमारा भी उतना ही योगदान है जितना आज के लोग श्रेय लेना चाहते हैं. जब छाती पर कोई गोली लेने के लिए तैयार नहीं था तब शिवसेना वहां पहुंच गए थे.
सीट शेयरिंग पर क्या बोले राउत
राउत ने कहा, देखिए अगर बीजेपी की तरफ से कोई उनका फार्मूला आया है तो उस बारे में हमें विचार करने की जरूरत नहीं है. मैं उनका डीएनए पहचानता हूं महाराष्ट्र में उनकी हैसियत नहीं है. बीजेपी को मालूम है यह 26 वाला फार्मूला अफवाह है. हम भी पार्लियामेंट जाएंगे इस बारे में चर्चा होगी जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा. यह मुद्दा आगे जाएगा यह मुद्दा नहीं तनाव पैदा करने की कोशिश है.
नाम बदलने पर बोले उद्धव गुट के सांसद
आपने देखा होगा मिजोरम के बॉर्डर पर चीन घुस गया है. लद्दाख के बॉर्डर पर चीन घुस गया है. जम्मू कश्मीर में हमारे जवानों की हत्या हो रही है. उस बारे में आप बोलिए. नाम बदलोगे इस चक्कर में कभी खुद का नाम मत बदल लीजिए.