Salman Khan: सलमान खान के घर फायरिंग के आरोपी की आत्महत्या पर उद्धव गुट ने जताया संदेह, बोले- 'इसमें कोई राजनेता...'
Salman Khan House Firing Case: सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में गिरफ्तार आरोपी अनुज थापन ने खुदकुशी कर ली है. इसपर अब उद्धव गुट ने सवाल खड़े किए हैं और जांच की मांग की है.
Anuj Thapan Suicide Case: सलमान खान के घर फायरिंग मामले में दो अज्ञात लोगों ने अभिनेता के घर के बाहर फायरिंग की थी. इस मामले में आरोपी अनुज थापन को गिरफ्तार किया गया था. उस पर फायरिंग में इस्तेमाल किए गए हथियारों की आपूर्ति करने का आरोप था.
पुलिस हिरासत में मौत का मामला
हालांकि, अनुज थापन पुलिस हिरासत में मृत पाए गए हैं. बताया गया कि उन्होंने लॉक-अप के शौचालय के अंदर एक चादर का इस्तेमाल करके खुद को फांसी लगा ली. उन्हें सरकारी जीटी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस मामले पर अब उद्धव गुट ने भी संदेह जताया है.
#WATCH | Mumbai: Shiv Sena (UBT) leader Anand Dubey says, "One of the two accused who opened fire outside Salman Khan's house died today in the lockup of Mumbai Police's Crime Branch. It is said that he died by suicide...Is it also possible that some politician is involved in… pic.twitter.com/yAJm4lTXuU
— ANI (@ANI) May 2, 2024
क्या बोले उद्धव गुट के प्रवक्ता आनंद दुबे?
शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे कहते हैं, "सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों में से एक की मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के लॉकअप में मौत हो गई. ऐसा कहा जा रहा है कि उसने आत्महत्या की है. क्या यह भी संभव है कि इसमें कोई राजनेता शामिल हो, कोई बड़ा पुलिस अधिकारी शामिल हो, ऐसा कैसे हो सकता है जबकि मुंबई पुलिस का लॉकअप इतना सुरक्षित है? वहां सीसीटीवी कैमरे हैं, इतने सारे अधिकारी हैं. यह एक बड़ी साजिश है."
उद्धव गुट के प्रवक्ता ने आगे कहा, "हम डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से अपील करते हैं कि वे इस मामले को गंभीरता से लें. इसकी तुरंत जांच होनी चाहिए."
आरोपी के परिजनों ने भी जताया संदेह
अनुज थापन के परिवार ने उनकी मौत पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या थी. उन्होंने मांग की है कि उनका पोस्टमार्टम मुंबई के बाहर कराया जाए. मामले की फिलहाल जांच चल रही है. इस पूरे मामले की जांच सीबीआई करेगी.
ये भी पढ़ें: राज ठाकरे से मिले बीजेपी उम्मीदवार उज्जवल निकम, एक घंटे चली बैठक, क्या हुई बात?