(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की एक और इस सीट पर किया उम्मीदवार का ऐलान, कहा- 'मैं अब...'
Uddhav Thackeray News: शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने मुंबई की एक सभा के दौरान अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया.
Uddhav Thackeray News Today: उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में अरविंद सावंत को उम्मीदवार घोषित कर दिया. मुंबई की एक सभा ने उन्होंने कहा कि वो अरविंद सावंत के नाम की घोषणा कर रहे हैं और उनसे चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं. पूर्व सीएम ने कहा कि अरविंद सावंत को आपने दो बार सांसद किया,तीसरी बार उन्हें मौका दीजिये. सावंत साउथ मुंबई से लोकसभा के सांसद हैं.
इससे पहले उद्धव ठाकरे ने उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट अमोल कीर्तिकर को उम्मीदवार घोषित कर दिया था. इसको लेकर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कड़ी आपत्ति भी जताई.
लोगों में भरपूर उत्साह है- उद्धव
मुंबई के कफ परेड की सभा में उद्धव ठाकरे ने कहा, "मैं संवाद करते हुए राज्य भर में यात्रा कर रहा हूं. उत्साह भरपूर है. जहां भी पहुंच रहा हूं वहां सभा होती है, ऐसा लगता है जैसे वो विजय की सभा है. हमने कोस्टल रोड का सपना देखा, समय-समय पर उसका दौरा किया. अभी भी वह सपना पूरा हो रहा है, सपना अभी पूरा नहीं हुआ है. इन्हें पता है कि कोर्ट की लटकती तलवार कब गिरेगी, इसलिए जल्दबाजी में काम निपटा रहे हैं. मान लीजिए कि हमारी सरकार आई तो यहां सेवालाल महाराज का मंदिर बनाएंगे."
Maharashtra: एनडीए में नहीं सुलझा पेच? शिंदे गुट की जीती हुई ये सीट चाहते हैं अजित पवार
चुनावी बॉन्ड पर क्या बोले?
इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "चुनाव आ गए हैं, इनके घड़े फूट रहे हैं. भाड़े की जनता पार्टी का कहना है कि उनके पास अपने लोग नहीं हैं. वो चीख रहे हैं कि कांग्रेस ने देश को लूटा, फिर उनके बॉन्ड और कांग्रेस के खाते देख लीजिए पता चल जाएगा कि किसने लूटा. जिन कंपनियों ने उन्हें भुगतान किया, वे बड़ी कम्पनियां हैं, उन्होंने छापे मारे और बॉन्ड लिए. अब 2047 का इंतजार करें,वे सिर्फ बकवास कर रहे हैं, लूट रहे हैं. मैं गुजरात के खिलाफ नहीं हूं लेकिन प्रधानमंत्री जो कर रहे हैं वह देश में गुजरात की छवि बना रहे हैं."
'जब हमारी सरकार आएगी तो...'
पूर्व सीएम ने कहा, "कल हमारी इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी, जब हमारी सरकार आएगी तो मैं महाराष्ट्र के साथ कोई भेदभाव नहीं होने दूंगा जैसा कि अभी किया जा रहा है. मुंबई महानगर पालिका में अब भ्रष्टाचार के जरिए लूट मचा रहा है."