Uddhav Thackeray On BJP: महाराष्ट्र में महायुति की जीत के बाद भी अभी तक सीएम के चेहरे को लेकर सस्पेंस है और नई सरकार का गठन नहीं हुआ है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने तंज कसा है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर हम लोग इस तरह से सरकार बनाने में देरी कर रहे होते तो अभी तक राज्य में राष्ट्रपति शासन लग गया होता.
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने ईवीएम को लेकर आंदोलन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता बाबा आढाव का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के खिलाफ पुणे के महात्मा फुले की जन्मभूमि में समाजसेवी डॉ. बाबा आढाव पिछले तीन दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. उनसे मिलने के लिए विपक्ष के नेताओं का तांता लगा हुआ है.''
EVM में गड़बड़ी होने का बाबा आढाव का आरोप है- उद्धव ठाकरे
उन्होंने आगे कहा, ''महाराष्ट्र चुनाव में धांधली होने का डॉ. बाबा आढाव का आरोप है. ईवीएम में गड़बड़ी होने का बाबा आढाव का आरोप है. महाराष्ट्र में महिलाओं को लाडली बहन योजना के माध्यम से महिलाओं को खरीदने की कोशिश की, ऐसा बाबा आढाव का आरोप है. आज सुबह एनसीपी (एसपी) शरद पवार ने डॉ. बाबा आढाव से मुलाकात की और चुनाव नतीजों के खिलाफ लोगों से सड़क पर उतरने का आव्हान किया.''
अजित पवार ने भी बाबा आढाव से की मुलाकात
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, ''एनसीपी (SP) प्रमुख शरद पवार जब बाबा आढाव से मुलाकात कर चले गए तो उसके बाद उनके भतीजे और राजनैतिक विरोधी अजित पवार भी बाबा आढाव से मिल्ने पहुंचे. अजित पवार ने बाबा आढाव के सामने महायुति गठबंधन का पक्ष रखने की कोशिश की. अजित पवार ने कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी हो सकती है. चुनाव जीतने के लिये लाडली बहन योजना लागू किए जाने की बात उन्होंने कबूल की.''
ये भी पढ़ें:
'...तब तक नहीं रोक सकते किसानों की आत्महत्या', पानी की समस्या को लेकर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?