Lok Sabha Elections: कांग्रेस को क्यों नहीं दी सांगली सीट? उद्धव ठाकरे बोले- 'कुछ मतभेदों को...'
Maharashtra Lok Sabha Elections: दक्षिण मुंबई स्थित शिवसेना (यूबीटी) दफ्तर ‘शिवालय’ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि MVA में सीट-बंटवारे को लेकर समझौता हो गया है.
Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाडी (MVA) में शामिल पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन गई है. शिवसेना (UBT) 21, कांग्रेस 17 और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) 10 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगी. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) ने कहा कि गठबंधन का लक्ष्य बीजेपी को हराना है. दक्षिण मुंबई स्थित शिवसेना (यूबीटी) दफ्तर ‘शिवालय’ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पार्टी प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि सीट-बंटवारे को लेकर समझौता हो गया है.
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, ''गठबंधन में जीतना महत्वपूर्ण है और बीजेपी को हराना लक्ष्य है.'' जब उनसे शिवसेना (यूबीटी) की ओर से कांग्रेस को सांगली सीट देने से इनकार किए जाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘‘बड़ा लक्ष्य बीजेपी के खिलाफ जीतना है, तो ऐसे में हमें कुछ मतभेदों को दरकिनार करना होगा.''
उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर हमला
शिवसेना (यूबीटी) सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने तंज कसते हुए कहा, ''यह अजीब संयोग रहा कि ‘सूर्य ग्रहण’, ‘अमावस्या’ और बीजेपी की रैली एक ही दिन (सोमवार को) हुई.''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उनकी पार्टी को 'नकली शिवसेना' कहे जाने के बारे में पूछे जाने पर ठाकरे ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कल का भाषण किसी प्रधानमंत्री का भाषण नहीं था. जब हम इसका जवाब देते हैं, तो कृपया इसे प्रधानमंत्री के अपमान के तौर पर नहीं लें. हमारी आलोचना एक भ्रष्ट पार्टी के नेता की आलोचना होगी.
इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर उद्धव ठाकरे का आरोप
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘‘वसूली करने वालों की पार्टी के किसी नेता का हमें नकली कहना उचित नहीं है.’’ पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि बीजेपी 'जबरन वसूली करने वालों की पार्टी' है और चुनावी बॉण्ड घोटाला सामने आने के बाद यह साफ हो गया है.
ये भी पढ़ें: