Maharashtra Assembly Election 2024: शिवसेना (UBT) ने शनिवार को वर्सोवा और घाटकोपर पश्चिम सीटों के लिए हारून खान और संजय भालेराव को अपना उम्मीदवार बनाया है. 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए इन सीटों पर कांग्रेस और एनसीपी (SP) ने भी दावा किया था. वहीं दहिसर निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना (UBT) नेता अभिषेक घोसालकर के पिता विनोद घोसालकर को मैदान में उतारा गया है. 


बता दें कि 8 फरवरी 2024 की रात पूर्व पार्षद अभिषेक घोषालकर की गोली मार कर हत्या की गई थी. वहीं हमला करने वाले आरोपी मॉरिस नरोन्हा ने भी खुद को चार गोलियां मारकर सुसाइड किया था. 


भैरुलाल जैन 5वीं बार मैदान में
पार्टी ने पांचवी सीट मालाबार हिल से भैरुलाल जैन को मैदान में उतारा है. इसके अलावा अंधेरी पूर्व से विधायक रुतुजा लटके को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है. कुर्ला से शिवसेना(यूबीटी) ने प्रवीण मोरज़कर को उम्मीदवार बनाया हैं. मुंबई में कुल 36 विधानसभा क्षेत्र हैं. बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) महाविकास अघाड़ी (MVA) का हिस्सा है, जिसमें कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भी शामिल है.


इन्हें भी मिला टिकट
इसके अलावा उद्धव ठाकरे के गुट वाली शिवसेना ने शनिवार को 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. जिसमें जळगाव शहर से जयश्री सुनील महाजन, परतूर से आसाराम बोराडे, हिंगोली से रूपाली राजेश पाटील, बुलढाणा से जयश्री शेळके, दिग्रस से पवन श्यामलाल जयस्वाल, वडाळा से श्रद्धा श्रीधर जाधव, श्रीगोंदा से अनुराधा राजेंद्र नागावडे, कणकवली से संदेश भास्कर पारकर, देवळाली (अजा) से योगेश घोलप, शिवडी से अजय चौधरी, कल्याण पूर्व से धनंजय बोडारे, कल्याण पश्चिम से सचिन बासरे, भायखळा से मनोज जामसुतकर, कणकवली से संदेश भास्कर पारकर और श्रीगोंदा से अनुराधा राजेंद्र नागावडे, चोपडा (अज) से राजू तडवी और धुले शहर से अनिल गोटे को टिकट दिया गया है.


बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, 16 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान