Election Commission of India Voting Data: चुनाव आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ है. कई दिनों के बाद मतदान के फाइनल आंकड़े को जारी करने को लेकर उद्धव गुट ने ECI पर निशाना साधा है.


शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने कहा, "चुनाव आयोग ने एक प्रेस नोट जारी किया जिसमें कहा गया कि चुनाव के पहले और दूसरे चरण में 66% मतदान हुआ. मतदान प्रतिशत के बारे में डेटा जारी करने में चुनाव आयोग को लगभग 10 दिन लगे. चुनाव के पहले और दूसरे चरण के बाद मीडिया ने कहा कि 60% मतदान हुआ है. अब यह 66% है, क्या हो रहा है?"


उद्धव गुट के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, "जब हम आधुनिक युग में जी रहे हैं जहां मीडिया, सोशल मीडिया, टेलीफोन, मोबाइल, Whatsapp इनका जमाना है तो चुनाव आयोग को 10-11 दिन लग जा रहा है ये बताने में कि कहां कितना प्रतिशत मतदान हुआ है."






बता दें, महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव पांच चरणों में होंगे. पहले और दूसरे चरण में वोट डाल दिए गए हैं अब बचे हुए तीन चरणों की तैयारियां जोरों पर है. तीसरे चरण के लिए महाराष्ट्र में 7 मई को वोट डाले जाएंगे, जिसके नतीजे 4 जून को घोषित होंगे.


ज्ञात हो कि 19 अप्रैल को 102 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव का पहला चरण हुआ, उसके बाद 26 अप्रैल को 88 निर्वाचन क्षेत्रों में दूसरा चरण हुआ. 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में दोनों चरणों में मतदान में कमी आई है. 2019 में पहले चरण में 69.43 प्रतिशत और दूसरे चरण में 69.17 प्रतिशत मतदान हुआ था.


ये भी पढ़ें: विपक्ष के संविधान बदलने के आरोप पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान, ‘विकास के एजेंडे और..’