Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी हलचल के बीच उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी शिवसेना (यूबीटी) के 5 पदाधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने मंगलवार (5 नवंबर) को बताया कि उद्धव ठाकरे गुट ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पांच पदाधिकारियों को निष्कासित कर दिया है.


शिवसेना (यूबीटी) के जिन नेताओं पर गाज गिरी है, उनमें से एक रूपेश म्हात्रे पूर्व विधायक हैं. उन्होंने भिवंडी ईस्ट विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया था. उन्होंने दावा किया कि वह रेस से हट गए, फिर भी उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ा.


यह वफादार बने रहने की कीमत है- रूपेश म्हात्रे


रूपेश म्हात्रे ने कहा, ''पार्टी ने मुझसे हटने के लिए कहा और मैंने निर्देश का पालन किया, फिर भी मुझे बर्खास्त कर दिया गया. यह वफादार बने रहने और पार्टी के बुरे दिनों में उसके साथ रहने की कीमत है.'' महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी की सीट-बंटवारे की व्यवस्था के अनुसार, समाजवादी पार्टी के मौजूदा विधायक रईस शेख इस निर्वाचन क्षेत्र से विपक्षी गठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवार हैं.


शिवसेना यूबीटी ने किन-किन लोगों पर कार्रवाई की?


शिवसेना (यूबीटी) ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी के जिन लोगों के खिलाफ एक्शन लिया है, उनमें रूपेश म्हात्रे के अलावा यवतमाल जिले के पार्टी पदाधिकारी विश्वास नांदेकर, चंद्रकांत घुघल, संजय अवारी और प्रसाद ठाकरे शामिल हैं. इन सभी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सोमवार को निष्कासित कर दिया गया.


महाराष्ट्र के कोल्हापुर में शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार (5 नवंबर) को चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की. उन्होंने इस विधानसभा चुनाव को राज्य से प्रेम करने वालों और इसे धोखा देने वालों के बीच की लड़ाई बताया. जो लोग राज्य से प्यार करते हैं वे विपक्षी एमवीए के साथ जुड़े हुए हैं जिसमें शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) शामिल हैं. उन्होंने पार्टी में 2022 में होने वाले विभाजन का भी जिक्र किया. 


उद्धव ठाकरे ने हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग बीजेपी की मदद कर रहे हैं, वे महाराष्ट्र के दुश्मन हैं. बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.


ये भी पढ़ें:


महाराष्ट्र में कौन सा इलाका किसका गढ़, क्या है मुंबई का सियासी समीकरण? एक क्लिक में जानें सबकुछ