Sanjay Raut on AIMIM: महाराष्ट्र में कुछ महीने बाद विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव से पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने गठबंधन के लिए महाविकास अघाड़ी (MVA) की तरफ हाथ बढ़ाया था. इसपर अब उद्धव गुट के सांसद संजय राउत की पहली प्रतिक्रिया आई है.
उद्धव ठाकरे गुट ने दिया ये जवाब
संजय राउत ने कहा, AIMIM के महाविकास आघाड़ी (MVA) के साथ आने के प्रपोजल के संबंध में आपने जो सवाल किया उस पर हम सार्वजनिक तौर पर खासकर मीडिया के माध्यम से कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकते. दरअसल, इस तरह का कोई प्रस्ताव फिलहाल नहीं आया है और न ही इस बारे में कोई बातचीत चल रही है. जब कोई प्रस्ताव सामने आएगा तब महाविकास आघाड़ी उस पर विचार-विमर्श करेगी.
AIMIM के पूर्व सांसद का दावा
हाल ही में एआईएमआईएम (AIMIM) ने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के साथ गठबंधन करने का प्रस्ताव दिया था. इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता इम्तियाज जलील ने स्पष्ट किया था कि अगर 9 सितंबर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती तो एआईएमआईएम अपना रास्ता खुद चुनेगी. जलील ने यह भी बताया कि पार्टी उन सीटों से चुनाव लड़ने की इच्छुक है जहां एआईएमआईएम का मजबूत आधार है.
क्या बोले इम्तियाज जलील?
नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए, जलील ने कहा कि उनकी राय में बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति गठबंधन को महाराष्ट्र में सत्ता में नहीं आना चाहिए. भले ही एआईएमआईएम और शिवसेना (यूबीटी) की विचारधाराओं में अंतर है. जलील ने बताया कि वे "राजनीतिक मजबूरियों" और किसानों और राज्य के हितों को ध्यान में रखते हुए एमवीए के साथ गठबंधन के लिए तैयार हैं. महाराष्ट्र विधानसभा के 288 सदस्यों के चुनाव जल्द ही होने की संभावना है.