Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी के गढ़ में शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट बड़ा खेल खेलने की तैयारी में है. चर्चा है कि मुंबई उत्तर लोकसभा क्षेत्र में उद्धव ठाकरे किसी पुराने शिवसैनिक को मैदान में उतारेंगे. उत्तर मुंबई लोकसभा क्षेत्र के महाविकास अघाड़ी सीट आवंटन में शिवसेना के ठाकरे गुट में आने के बाद उम्मीदवार के तौर पर विनोद घोसालकर के नाम पर चर्चा हो रही है.


क्या विनोद घोसालकर होंगे उम्मीदवार?
इस लोकसभा क्षेत्र से विनोद घोसालकर का नाम पदाधिकारियों को पसंद आ रहा है और इसी के अनुरूप स्थानीय पदाधिकारी उम्मीदवारी की घोषणा से पहले ही सोशल मीडिया पर प्रचार कर रहे हैं.


हालांकि, शिवसेना ठाकरे गुट ने अभी तक इस लोकसभा क्षेत्र के लिए किसी उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की है. घोसालकर को भी अभी तक शिवसेना ठाकरे गुट की ओर से ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है. लेकिन विनोद घोसालकर के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर अपना अभियान शुरू कर दिया है. इसलिए यह देखना अहम होगा कि महाविकास अघाड़ी की ओर से इस सीट से किसे उम्मीदवारी मिलती है और घोसालकर की भूमिका क्या होगी.


उत्तरी मुंबई लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है, इस सीट से गोपाल शेट्टी 10 साल तक सांसद चुने जाते रहे हैं. हालांकि, इस साल बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को अपना उम्मीदवार घोषित किया गया है. इसलिए उद्धव ठाकरे के सामने इस निर्वाचन क्षेत्र में एक मजबूत उम्मीदवार देने की चुनौती है. वहीं, पुराने शिवसैनिक के तौर पर ठाकरे विनोद घोसालकर को उम्मीदवार बना सकते हैं. 


उत्तर मुंबई लोकसभा क्षेत्र बीजेपी का गढ़ है. साथ ही गोपाल शेट्टी की इस विधानसभा क्षेत्र में अच्छी पकड़ है. पार्षद रहने से लेकर सांसद बनने तक गोपाल शेट्टी ने इस सीट पर अपना और बीजेपी का दबदबा कायम रखा है. इसलिए चर्चा है कि विपक्ष के लिए इस संसदीय क्षेत्र में सत्ता परिवर्तन करना इतना आसान नहीं है. तो अगर विनोद घोसालकर यहां से मैदान में उतरते हैं तो क्या इस साल यहां कोई बदलाव होगा? ये देखना अहम होगा.


ये भी पढ़ें: Shiv Sena UBT Candidates List: उद्धव ठाकरे ने फाइनल किए 17 कैंडिडेट के नाम, पीयूष गोयल के खिलाफ इन्हें दे सकते हैं टिकट