Uddhav Thackeray Faction on MSCB Bank Scam: मुंबई पुलिस की EOW ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी और बारामती से लोकसभा चुनाव लड़ रही सुनेत्रा पवार को 25 हजार करोड़ के MSCB बैंक घोटाले मामले में क्लीनचिट दी है. EOW ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में बताया कि इस मामले में उन्हें क्रिमिनल एक्ट नहीं दिखाई दिया. इस मामले में अजित पवार उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार और अन्य लोगों को EOW ने क्लीन चिट दी है.


उद्धव गुट ने बीजेपी पर बोला हमला
इसपर अब उद्धव गुट के प्रवक्ता आनंद दुबे की प्रतिक्रिया सामने आई है. आनंद दुबे ने कहा, "यही तो हम कह रहे हैं कि बीजेपी पहले आरोप लगाती है फिर पार्टी जॉइन करवाकर आपको क्लीन चिट दे देती है. और आप यदि विपक्ष में हैं तो जेल भेज देती है यह कैसा न्याय है?"






क्या बोले आनंद दुबे?
उद्धव गुट शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे का कहना है, ''मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू ने 25,000 करोड़ रुपये के एमएससीबी बैंक घोटाला मामले में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी और बारामती से लोकसभा उम्मीदवार सुनेत्रा पवार को क्लीन चिट दे दी है.'' आरोप लगाया और कहा कि यह एक भ्रष्ट परिवार है, लेकिन आज उन सभी नेताओं को क्लीन चिट दे दी गई है, जो आरोपी थे और बीजेपी में शामिल हुए थे, ईओडब्ल्यू ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में कहा कि उसे इस मामले में कोई आपराधिक कृत्य नजर नहीं आया.''


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को बड़ी राहत, मुंबई पुलिस ने इस घोटाले के मामले में दी क्लीनचिट