उद्धव ठाकरे की पार्टी ने महाराष्ट्र में जारी किया घोषणापत्र, किए ये वादे
Uddhav Thackeray Shiv Sena (UBT) Manifesto: महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) कांग्रेस और शरद पवार के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. आज ही शरद पवार की पार्टी ने भी घोषणापत्र जारी किया.
उद्धव ठाकरे की पार्टी ने महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया. इसे वचनपत्र का नाम दिया गया है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब हमारा गठबंधन बीजेपी के साथ था तब भी हमारा घोषणापत्र अलग ही आता था. उन्होंने कहा कि बीजेपी के घोषणापत्र के लिए 'जुमलापत्र' सही शब्द है. उन्होंने कहा कि सरकार कैसे चलनी चाहिए इस पर हमारी (इंडिया गठबंधन के दल कांग्रेस और एसनपी शरद चंद्र पवार) का अपना अपना नजरिया है.
पूर्व सीएम ने कहा कि अपना देश तानाशाही की ओर बढ़ रहा है. हमें तानाशाही को खत्म करने का अवसर मिला है. ऐसा नहीं होना चाहिए कि सारे राज्य पर एक का ही अधिकार होना चाहिए. सत्ता का विकेंद्रीकरण होना चाहिए.
उद्धव ठाकरे ने कहा, "मैं गुजरात के खिलाफ नहीं हूं, महाराष्ट्र को लूटकर गुजरात में भेजा रहा है. इसे रोकना होगा. गुजरात भी हमारा ही है. सब राज्यों के अपना अपना अधिकार है लेकिन महाराष्ट्र का छीनकर जो गुजरात भेजा जा रहा है उसे हम रोकेंगे."
पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वो प्रधानमंत्री पद की गरिमा के अनुसार नहीं बोल रहे हैं. उन्होंने हमारी पार्टी को 'नकली शिवसेना' कहा, ये पीएण को शोभा नहीं देता है.
उद्धव के वचनपत्र में क्या है?
- महाराष्ट्र में रोजगार
- ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में नौकरी
- सभी जिलों में अस्पताल
- दवा के अभाव में मरीजों की मौत पर लगाम
- कंपनियों की तरफ से निर्धारित फसल बीमा में बदलाव
- उद्योग के लिए अच्छी व्यवस्था
- पर्यावरण-अनुकूल परियोजनाएं
- टैक्स टेरेरिज्म को खत्म करना
- जीएसटी में परेशान वाली शर्तों को हटाना
- आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को स्थिर रखना
- आरक्षण की सीमा जो 50 फ़ीसदी है उसे बढ़ाया जाएगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, आर्थिक रूप से पिछड़े जाति के बच्चों को शिक्षा में मिलने वाली मदद को बढ़ावा दिया जाएगा.
- जीएसटी के दर में बदलाव किया जाएगा। केंद्र सरकार अलग अलग दर से जीएसटी वसूल रही है। हम सभी वस्तुओं पर एक दर से टैक्स वसूलने की व्यवस्था किया जाएगा। जीएसटी कानून में बदलाव कर ऐसी व्यवस्था की जाएगी ताकि राज्य सरकार को केंद्र के सामने हाथ न फैलाना पड़े।
- खेती किसानी के लिए लगने वाले सभी चीजों को जैसे बीज , दवा, औजार सहित अन्य समान को जीएसटी से मुक्त करेंगे। किसान कर्ज के तले न दबे इसका ध्यान रखा जाएगा। किसानों को उचित दाम मिले, इसके लिए उनके हित को ध्यान में रखकर निर्णय लिया जाए
- किसानों को नुकसान भरपाई योजना का लाभ तुरंत मिले इसके लिए योजना में जरूरत के हिसाब से बदलवा किया जाएगा
- पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दाम कम करेंगे इसका भी जिक्र किया
- आशा और आंगनवाड़ी के वर्करों का अनुदान दुगना करके देंगे. उनकी समस्याओं को दूर करने की कोशिश की जाएगी
- महिलाओं का समम्मान किया जाएगा, संकट के समय तुरंत मदद मिले। सरकार की मदद से AI चैट बोट जैसे आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर महिलाओं को तुरंत सरकारी मदद दी जायेगी
- सरकारी व्यवस्था और योजनाओं में पुरुष की तरह महिलाओं को भी बराबर इन हक़ दिया जाएगा
- कांग्रेस के महालक्ष्मी योजना जिसमें महिलाओं को साल में एक लाख की मदद की जाएगी, योजना को पुर जोर तरीक़े से लागू करने के लिए शिवसेना के सांसद हमेशा तत्पर रहेंगे। महिलाओं के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करने वालों पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
- महाराष्ट्र के युवक और युवतियों को अंतराष्ट्रीय दर्जा का शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी । युवकों और युवतियों की शिक्षा पूरी होते ही नौकरी का अवसर दिया जाएगा। खिलाड़ियों के लिए हर जिले में अंतराष्ट्रीय स्तर का खेल यंत्रणा तैयार किया जाएगा
- एक साल में 30 लाख सरकारी / प्राइवेट नौकरी में भर्ती की जाएगी। नई नौकरियों मर से 50 फीसदी नौकरी महिलाओं के लिए आरक्षित रखा जाएगा
मुंबई कांग्रेस की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड को इस सीट से मिला टिकट