Maharashtra News: उद्धव ठाकरे को विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब उद्धव ठाकरे महानगरपालिका चुनाव के लिए कमर कस रहे हैं. ऐसे में उद्धव ठाकरे के लिए बीएमसी का चुनाव जीतना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि उद्धव ठाकरे की ताकत विधानसभा चुनाव में भी खास तौर पर मुंबई में ही दिखाई है, जहां 36 विधानसभा सीट से 10 विधायक मुंबई से चुनकर आए हैं.


बीएमसी के चुनाव को लेकर शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने आवास मातोश्री में पार्टी नेताओं की बैठक गई. इसमें उद्धव ठाकरे ने पूर्व नगरसेवकों को आदेश दिए कि बीएमसी चुनाव कभी भी हो सकते हैं इसलिए तैयारी शुरू कर दें. 


'हिंदुत्व का मुद्दा जनता के बीच लेकर जाएं'
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमारी पार्टी ने हमेशा से हिंदुत्व का मुद्दा उठाया है. मुंबई महानगरपालिका चुनाव में हिंदुत्व के मुद्दे को जनता के बीच ले जाएं. उन्होंने कहा कि हमने हिंदुत्व का मुद्दा छोड़ा नहीं है.


पूर्व नगरसेवकों के सामने उद्धव ठाकरे की राय थी कि हमें भी जमीनी स्तर पर जाकर हमें काम करना चाहिए क्योंकि बीजेपी के लिए राज्य के बाहर से लोग आते हैं और पार्टी के लिए काम करते हैं.


अपने दम पर चुनाव लड़ने पर विचार कर रही पार्टी
वहीं इस मीटिंग में ज्यादातर पूर्व नगरसेवक ने उद्धव ठाकरे को सुझाव दिया कि बीएमसी का चुनाव शिवसेना यूबीटी को अपने दम पर ही लड़ना चाहिए. मीटिंग के बाद ये बात सामने आई है कि मुंबई नगर निगम चुनाव शिवसेना यूबीटी अपने दम पर लड़ने पर विचार कर रही है.


18 निरीक्षक किए गए नियुक्त
महानगरपालिका चुनाव के मद्देनजर उद्धव ठाकरे की ओर से पूर्व नगरसेवकों को निर्देश और मार्गदर्शन दिए गए. प्रत्येक 12 वार्डों का निरीक्षण करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 18 निरीक्षक नियुक्त करने के निर्देश भी उनकी तरफ से दिए गए हैं.


ये भी पढ़ें


विधानसभा चुनाव में झटके के बाद अब शिवसेना उद्धव गुट ने BMC चुनाव के लिए कसी कमर, मातोश्री में बैठक आज