Uddhav Thackeray News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज (गुरुवार, 5 सितंबर) महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने सांगली में कांग्रेस विधायक विश्वजीत कदम के दिवंगत पिता पतंगराव राम कदम की प्रतिमा का अनावरण किया और जनसभा संबोधित किया.
इस कार्यक्रम से महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में शामिल शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दूरी बना ली. शिवसेना (यूबीटी) का कोई अन्य नेता भी यहां मौजूद नहीं था. वहीं इस कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार, प्रदेश इकाई प्रमुख जयंत पाटिल, राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद थे.
पिछले सप्ताह कदम के बेटे और विधायक विश्वजीत कदम ने कहा था कि ठाकरे ने अपने पूर्व व्यस्तताओं के कारण कार्यक्रम में भागीदारी की पुष्टि नहीं की है.
राहुल गांधी के कार्यक्रम से ठाकरे की दूरी इसलिए अहम है क्योंकि लोकसभा चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार को कांग्रेस के बागी विशाल पाटिल ने सांगली निर्वाचन क्षेत्र से हरा दिया था. पाटिल अब लोकसभा में कांग्रेस के सहयोगी सदस्य हैं. तब उद्धव ठाकरे काफी नाराज हुए थे.
सीएम पद की लड़ाई
साथ ही उद्धव ठाकरे इस बात पर जोर दे रहे हैं कि एमवीए के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा विधानसभा चुनाव से पहले की जाए. वहीं एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस का रुख अलग है. दोनों धड़ों का कहना है कि सीएम पद पर फैसला चुनाव बाद किया जाएगा.
पवार ने बुधवार को कहा था कि मुख्यमंत्री का फैसला चुनाव नतीजे आने के बाद किया जाएगा. उन्होंने साथ ही कहा था कि संख्याबल के आधार पर एमवीए का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय किया जाएगा. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने भी इसका समर्थन किया.
शिवसेना (यूबीटी) क्या बोली?
हालांकि शिवसेना (यूबीटी) कहती रही है कि एमवीए में सीएम चेहरे को लेकर कोई विवाद नहीं है. राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, ''जनता के मन में जो चेहरा है, जनता उसी को मुख्यमंत्री बनाएगी. पवार साहब की बात शत-प्रतिशत ठीक है.''
राउत ने कहा, ''कौन कितनी सीट जीत दर्ज करता है, यह बाद में तय किया जाएगा, लेकिन हमको बहुमत मिल रहा है. हमारा सबसे पहला काम है, भ्रष्ट सरकार को हटाना.''