Aaditya Thackeray Disha Salian Suicide Case: शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दिशा सालियान आत्महत्या मामले की शिंदे सरकार SIT के जरिये जांच करेगी. DIG रैंक के अधिकारी इस SIT के काम का निरीक्षण करेंगे. आपको बता दें कि दिशा सालियान मामले में ठाकरे की जांच की जाए यह मांग कई विधायकों ने की है. इस मामले में गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पिछले शीतकालीन सत्र के समय SIT जांच के आदेश दिये थे. और अब जाकर SIT बनाई जा रही है जो इस मामले की जांच करेगी.
क्या है मामला?
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने अब आदित्य ठाकरे के खिलाफ जांच शुरू करने का फैसला किया है, जिससे शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे के लिए परेशानी बढ़ सकती है. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर सालियान (28) ने राजपूत की कथित आत्महत्या से कुछ दिन पहले 8 जून, 2020 को मुंबई के मलाड इलाके में एक ऊंची इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.
सदन में कई बार उठ चुका है ये मुद्दा
बीजेपी के नेताओं ने सालियान की मौत की जांच की मांग की थी. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एकबार सदन में कहा था, “मामला पहले से ही मुंबई पुलिस के पास है. जिनके पास सबूत है वे इसे प्रस्तुत कर सकते हैं. इसकी एसआईटी से जांच की जाएगी.'' सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों ने सालियान की मौत की जांच के लिए एसआईटी के गठन की मांग की थी. यह मामला सबसे पहले सदन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाला शिवसेना गुट के विधायक भरत गोगावले ने उठाया था और उनके साथ बीजेपी विधायक नितेश राणे भी शामिल हुए थे. अभी तक SIT जांच पर आदित्य ठाकरे की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.