Disha Salian Case: दिशा सालियान SIT मामले में आदित्य ठाकरे ने की सरकार की आलोचना, बोले- 'वे जिनसे डरते हैं उन्हें...'
Disha Salian SIT Case: दिशा सालियान केस में SIT जांच के आदेश के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है. इसपर अब आदित्य ठाकरे की प्रतिक्रिया सामने आई है. जानिए उन्होंने क्या कहा है?
Aaditya Thackeray on Disha Salian: दिशा सालियान केस में विधायक आदित्य ठाकरे ने सरकार पर जमकर हमला बोला. आदित्य ठाकरे ने जवाब दिया कि वे उन लोगों को बदनाम करने का काम कर रहे हैं जिनसे वे डरते हैं. इसके अलावा आदित्य ठाकरे ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार सिस्टम का दुरुपयोग कर रही है. इसी तरह, आदित्य ठाकरे ने भी भविष्यवाणी की कि सरकार 31 दिसंबर को गिर जाएगी.
आदित्य ठाकरे ने साधा निशाना
आदित्य ठाकरे ने कहा, वे जिनसे डरते हैं उन्हें बदनाम करने का काम करते हैं. डर अच्छा है. आरोप लगाना उनकी नीति बन गई है. इन्हें झूठ बोलने और चुगली करने की आदत होती है. राज्य की कई परियोजनाएं गुजरात में चली गईं, हम राज्य के लिए लड़ेंगे.' मुंबई, देश को ऐसे नहीं बेचेंगे जैसे बेचा जाता है. आरक्षण तो मुद्दा है लेकिन रोजगार बड़ा मुद्दा है. यह सरकार महाराष्ट्र के हित में नहीं बल्कि गुजरात के हित में है.
आदित्य ठाकरे ने क्या कहा?
ABP माझा के अनुसार, गोरेगांव में युवा सेना की ओर से 'स्वेट ऑन स्ट्रीट' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में आदित्य ठाकरे शामिल हुए. आदित्य ठाकरे ने कहा, सरकार योजना का दुरुपयोग कर रही है. ये असंवैधानिक सरकार है. असंवैधानिक मुख्यमंत्री ने अपनी ही एफडी बढ़ा ली होगी. लेकिन चिंता मत कीजिए, 31 दिसंबर को ये सरकार गिर जाएगी. साउथ मुंबई रोड को लेकर नगर पालिका से सवाल पूछे गए लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला.
कई परियोजनाएं रुकी हुई
मुंबई, महाराष्ट्र को लूटा जा रहा है, मुंबई में दहिसर, वर्ली और अन्य कई परियोजनाएं लंबित हैं, सरकार और प्रशासन हमें जवाब नहीं दे रहे हैं, वे दिल्ली को जवाब दे रहे हैं. हम नगर पालिका से सवाल पूछते हैं लेकिन वे जवाब नहीं देते. हम इस मुद्दे को सत्र में उठाएंगे, अगली लड़ाई कोर्ट में ले जाएंगे.' जब हम सरकार में थे तो एक-एक एजेंसी के साथ बैठकर एक-एक प्रोजेक्ट के संबंध में चर्चा करते थे. वास्तव में जाकर काम का निरीक्षण करते थे. वर्ली शिवड़ी कनेक्टर अक्टूबर के आसपास होने वाला था. लेकिन कई परियोजनाएं ऐसी हैं जो अभी तक पूरी नहीं हुई हैं, जिन्हें जल्द ही पूरा किया जाना था लेकिन यह सरकार ध्यान नहीं दे रही है. आदित्य ठाकरे ने आलोचना की है कि बक्सों की कई परियोजनाओं में देरी हुई है.