Uddhav Thackeray: महाविकास अघाडी (MVA) की वज्रमुठ रैली मुंबई (Vajramuth Rally in Mumbai) में आयोजित की गई. इस जनसभा में शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट (Shiv Sena UBT) , मुंबई और आसपास के इलाकों से एनसीपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए. वज्रमूठ की बैठक में MVA के नेताओं ने शिंदे-बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला. शिवसेना ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह को सीधी चुनौती दी है. MVA की इस रैली में गठबंधन से जुड़े कई बड़े नेता शामिल हुए थे. इस खबर में पढ़िए उद्धव ठाकरे के भाषण की वो 10 मुख्य और बड़ी बातें.
उद्धव ठाकरे ने अपने भाषण में क्या कहा?
1- संयुक्त महाराष्ट्र संघर्ष का इतिहास याद किया जाना चाहिए.
2- संघर्ष के इस इतिहास को भुला दिया तो मुंबई अपने बंधन तोड़ देगी.
3- अत्याचार पर सरकार कुछ नहीं कह रही.
4- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने 91 गालियां दीं इस बारे में उद्धव ठाकरे ने आपके लोग बात करेंगे तो हम भी बात करेंगे... जवाब देंगे.
5- उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया की वो 6 मई को बारसू जाएंगे.
6- जो भी महाराष्ट्र को काटने जा रहा है, हम उसके टुकड़े-टुकड़े कर देंगे. इसे हमारी चेतावनी समझिए.
7- कोंकण में आम उत्पादकों को प्रति पेड़ मुआवजा दें.
8- चीन अपना भूगोल बदल रहा है और अज्ञानी शासक इतिहास की किताबों में इतिहास बदल रहे हैं.
9- इस वज्र को मजबूत करें. महाराष्ट्र में लोकसभा, विधानसभा और नगर निगम के चुनाव में आदमी अमित शाह को दिखाएगा की जमीन क्या होती है.
10- आप हिंदू दिलों के बादशाह नहीं हो सकते...तो वहां शिव सेना प्रमुख के महत्व को कम करने का प्रयास है.
बता दें, इस रैली से पहले ही ये कयास लगाये जा रहे थे कि उद्धव गुट के नेता एकनाथ शिंदे सरकार पर हमला बोलेंगे.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: उद्धव सरकार गिरने को लेकर अजित पवार का बड़ा दावा- 'शिंदे और फडणवीस के बीच 15 से ज्यादा...'