Maharashtra Politics: 'जो तुम एक-एक करके लेते हो, वह सब ले लो', उद्धव ठाकरे के तंज का श्रीकांत शिंदे ने दिया ये जवाब
Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र के पूर्व CM उद्धव ठाकरे ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा था, 'उन्हें हर हफ्ते हमारे आदमी को तोड़ते रहना चाहिए.' इसपर अब एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने जवाब दिया है.
Shrikant Shinde Reply to Sanjay Raut: बीजेपी और शिंदे गुट हर हफ्ते हमारे आदमी को तोड़ते रहें. शनिवार (29 जुलाई) को शिवसेना (ठाकरे गुट) पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिंदे गुट और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि आपको सभी बेरोजगार लोगों को ले लेना चाहिए. इस पर अब सांसद श्रीकांत शिंदे ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा, चिंता मत करो, हर कोई एक-एक करके हमारे पास आएगा.
उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?
उन्होंने कहा, ''बीजेपी और शिंदे गुट की तमाम कोशिशों के बावजूद शिवसेना खत्म नहीं हुई है. इतना सब कुछ होने के बाद भी शिवसेना कैसे खत्म नहीं हो रही ये सवाल उन्हें इस वक्त परेशान कर रहा है. हालांकि, मैं बीजेपी और शिंदे गुट का शुक्रगुजार हूं. उन्हें हर हफ्ते हमारे आदमी को तोड़ते रहना चाहिए.' सभी बेरोजगार लोगों को ले लीजिए. लेकिन, इससे शिवसैनिक फिर से भड़क गए हैं. इसलिए मैं बीजेपी और शिंदे गुट को उनके द्वारा किए जा रहे काम के लिए धन्यवाद देता हूं.' उनकी कार्रवाई के कारण, शिवसेना फिर से मजबूती के साथ खड़ी है.”
उद्धव ठाकरे को श्रीकांत शिंदे का जवाब
इस बारे में ठाणे में मीडिया से बात करते हुए श्रीकांत शिंदे ने कहा, ''आने वाले समय में पदाधिकारियों और नगरसेवकों की एंट्री बढ़ने वाली है. किसी ने कहा, 'जो तुम एक-एक करके लेते हो, वह सब ले लो.' तुम चिंता मत करो, वे सभी एक-एक करके यहां आयेंगे. लोग आपका परिवार क्यों छोड़ रहे हैं? इससे पहले आत्मपरीक्षण करें. तब सभी उत्तर आ जायेंगे.”
संजय राउत पर साधा निशाना
'धर्मवीर आनंद दिघे एक निष्ठावान व्यक्ति थे. सांसद संजय राउत ने कहा , उनका नाम गद्दारों के साथ न जोड़ें. इस बारे में सवाल पूछते ही श्रीकांत शिंदे भड़क गए. उन्होंने कहा, “उनसे दोबारा सवाल मत पूछना. हमारे पास इतना समय नहीं है. श्रीकांत शिंदे ने कहा, हम अच्छे काम करना चाहते हैं.