Uddhav Thackeray: 'उसने हमारी दोस्ती देखी है, लेकिन अब...', उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर बड़ा हमला, दी ये चेतावनी
Uddhav Thackeray on BJP: उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. शिवसेना (UBT) अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि वह केवल दूसरों से छीनना जानती है.
Lok Sabha Election 2024: शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि बीजेपी कभी किसी आंदोलन या संघर्ष का हिस्सा नहीं रही और ना ही उसने खुद से कुछ बनाया है, वह केवल दूसरों से छीनना जानती है. ठाकरे उपनगरीय मुंबई में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी स्वतंत्रता आंदोलन, संयुक्त महाराष्ट्र संघर्ष या मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम का हिस्सा नहीं थी. वह केवल छीनना जानती है. हम चुनाव में बीजेपी के ‘चोर बाजार’ को नष्ट कर देंगे. उसने हमारी दोस्ती देखी है, लेकिन अब बीजेपी हमारे ‘मशाल’ (चुनाव चिह्न जलती मशाल) की गर्मी देखेगी.’’
ठाकरे ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अधिकारियों से बीजेपी की ‘भ्रष्ट गतिविधियों’ का हिस्सा नहीं बनने के लिए कहा. ठाकरे ने दोहराया कि अमोल कीर्तिकर मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से उनकी पार्टी के उम्मीदवार होंगे. वह मौजूदा सांसद गजानन कीर्तिकर के बेटे हैं, जो एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना का हिस्सा हैं. एक दिन पहले ठाकरे की घोषणा पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने नाराजगी भरी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी जो 2019 में इस सीट से चुनाव हार गये थे.
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे गुट ने अपनी कमर कस ली है. लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कभी भी हो सकता है. उद्धव ठाकरे ने अभी से ही तैयारियां तेज कर दी है. उद्धव ठाकरे लगातार सभा को संबोधित करते नजर आ रहे हैं.
इस दौरान उद्धव ठाकरे मंच से बीजेपी, एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना को भी घेर रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी पर निशाना साधा था जहां उन्होंने बीजेपी की लोकसभा चुनाव 2024 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को लेकर निशाना साधा था. इस लिस्ट में नागपुर से सांसद नितिन गडकरी का नाम शामिल नहीं है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: अगले दो से तीन महीने में गिरफ्तार हो जाएंगे रोहित पवार? शरद गुट के विधायक का बड़ा दावा