Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में राजा मस्त, प्रजा त्रस्त! अब किस बात को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बरसे उद्धव ठाकरे
Maharashtra: शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की फसलों को हुए नुकसान के मुद्दे पर चर्चा के लिए तुरंत राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई जाए.
Uddhav Thackeray Target CM Eknath Shinde: शिवसेना (Shiv Sena UBT) के नेता उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बेमौसम बारिश के कारण महाराष्ट्र में किसानों को हुए नुकसान के बीच विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पड़ोसी राज्य तेलंगाना के दौरे को लेकर मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर निशाना साधा. सीएम शिंदे ने आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने नुकसान का संज्ञान लिया है और 'जो लोग फेसबुक लाइव के माध्यम से सरकार चलाते हैं' उन्हें दूसरों को उपदेश नहीं देना चाहिए.
ठाकरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि किसानों की फसलों को हुए नुकसान के मुद्दे पर चर्चा के लिए तुरंत राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई जाए और किसानों को जल्द से जल्द सहायता दी जाए. उन्होंने कहा कि राज्य में बेमौसम बारिश के कारण छह लोगों की जान चली गई है, जबकि 100 मवेशी भी मारे गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में अंगूर और प्याज की खेती करने वाले किसान भी बेमौसम बारिश से प्रभावित हुए हैं.
उद्धव ठाकरे ने किया ये सवाल
उन्होंने सवाल किया कि जब मौसम विभाग ने बेमौसम बारिश के बारे में पहले ही सतर्क कर दिया था तो राज्य मंत्रिमंडल ने क्या किया? ठाकरे ने कहा कि उन्हें मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक पिछले तीन-चार दिन से बेमौसम बारिश के कारण मराठवाड़ा, विदर्भ और उत्तरी महाराष्ट्र में करीब एक लाख हेक्टेयर में लगी फसल प्रभावित हुई है. उन्होंने कहा, ‘‘ महाराष्ट्र में कोई सरकार नहीं है क्योंकि सभी लोग चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. अब सरकार बदलने का समय आ गया है.’’
CM शिंदे वाली शिवसेना और BJP महाराष्ट्र में सहयोगी
शिवसेना (यूबीटी) नेता ने दावा किया, ‘‘जो व्यक्ति अपने घर (राज्य) की चिंता नहीं करता और दूसरे राज्य में जाकर दूसरी पार्टी के लिए प्रचार करता है वह सरकार चलाने के लायक नहीं है और उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है.’’ सीएम शिंदे की सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए मंगलवार को तेलंगाना के दौरे पर रहे. तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा. सीएम शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और बीजेपी महाराष्ट्र में सहयोगी हैं.
उद्धव ठाकरे के आरोपों पर CM शिंदे का पलटवार
ठाकरे ने अपना हमला जारी करते हुए कहा, ‘‘जो मुख्यमंत्री अपना घर नहीं संभाल सकता और दूसरों के घर में ताक-झांक कर रहा है, वह राज्य के साथ न्याय नहीं कर सकता.’’ उन्होंने यह भी दावा किया कि उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और अजित पवार भी कार्रवाई करते नहीं दिख रहे हैं. ठाकरे के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीएम शिंदे ने पत्रकारों से कहा, "जो लोग फेसबुक लाइव के माध्यम से सरकार चलाते थे, उन्हें हमें उपदेश नहीं देना चाहिए." सीएम शिंदे ने कहा "हमारे मंत्री, सांसद खेतों में किसानों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याएं जानने की कोशिश कर रहे हैं. जिला कलेक्टरों को तुरंत पंचनामा (स्थल निरीक्षण) करने का निर्देश दिया गया है.”
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply