Maharashtra: पार्टी का सिंबल जाने के बाद Uddhav Thackeray का BJP पर वार, जानिए किसके लिए कहा 'मोगैंबो खुश हुआ'
Uddhav Thackeray News: गृह मंत्री अमित शाह के महाराष्ट्र में दिये गए बयानों पर उद्धव ठाकरे ने रविवार को पलटवार किया है. उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा.
Uddhav Thackeray On Amit Shah: केंद्रीय गृह अमित शाह के महाराष्ट्र दौरे को लेकर उद्धव ठाकरे ने जमकर निशाना साधा है. एक सभा को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे रविवार को बीजेपी पर भी हमलावर दिखे. अमित शाह के बयानों पर उद्धव ठाकरे ने पलटवार किया है. उद्धव ठाकरे ने अमित शाह का नाम न लेते हुए कहा कि कल कोई पुणे (अमित शाह) आया था. उन्होंने पूछा कि महाराष्ट्र में सब कुछ कैसा चल रहा है. फिर उन्होंने कहा ''आज का दिन बहुत अच्छा है. क्योंकि शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह हमारे साथ आए 'गुलामों' को दिया गया. उद्धव ठाकरे ने कहा कि इसलिए उन्होंने (अमित शाह ने) इसे अच्छा कहा और उन्होंने कहा- ''मोगैंबो खुश हैं. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बिना नाम लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की निंदा की. उन्होंने ये बातें उत्तर भारतीयों की एक सभा को संबोधित करते हुए कही.
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर भी साधा निशाना
उद्धव ठाकरे बीजेपी पर भी हमलावर दिखे. उन्होंने रविवार को अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा ''अगर आप हमारी पार्टी में शामिल होते हैं, तो आप हिंदू हैं. यदि नहीं, तो आपने हिंदू धर्म छोड़ दिया है.'' अमित शाह पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि ये मोगैम्बो हैं. अगर आपको मिस्टर इंडिया फिल्म याद है, तो मोगैंबो यही चाहता था. उन्होंने कहा कि देश में आपस में लड़ाई होनी चाहिए. यदि लोग आपस में लड़ते रहेंगे, तो मैं राज करूंगा.
उद्धव ठाकरे ने कहा ''यही आज के मोगैम्बोस हैं. जो साथ हैं वो हमारे हैं. वह हिंदू है या कोई और, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. यदि आप हमारी पार्टी में शामिल होते हैं, तो आप एक हिंदू हैं. नहीं तो आपने हिंदू धर्म छोड़ दिया.” उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे ढाई साल तक सीएम रहे. उन्होंने पूछा कि उनसे कहां गलती हुई. क्या कभी उन्होंने झगड़ा किया है? कभी शिवसेना आपस में भिड़ी है. कभी भी नहीं.
उद्धव ठाकरे ने कहा-मैं कांग्रेस के साथ नहीं गया...
अमित शाह पर हमलावर दिखे उद्धव ठाकरे ने यहां तक कह डाला ''मैं कांग्रेस के साथ नहीं गया, बीजेपी ने मुझे धक्का दिया.'' महा विकास अघाड़ी के बारे में बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, "मैं कांग्रेस के साथ नहीं गया था, लेकिन बीजेपी ने मुझे धक्का दिया. उद्धव ठाकरे ने कहा- मैं यह इसलिए कहना चाहता हूं ताकि आपको कोई गलतफहमी न हो. साल 2014 में मैंने गठबंधन नहीं तोड़ा था. बीजेपी ने तोड़ा था गठबंधन. उद्धव ठाकरे ने कहा -मैं तब भी हिंदू था और मैं आज भी हिंदू हूं. उस समय बीजेपी ने गठबंधन तोड़ा था. उद्धव ठाकर ने कहा कि बीजेपी को उस वक्त लगा था कि वे अपने दम पर सत्ता संभाल लेंगे, लेकिन ये नहीं हो सका और उन्हें हमारी मदद लेनी ही पड़ी.
इसे भी पढ़ें: