Maharashtra Politics: 'हिंदुत्व में ऐसी धोखेबाजी के लिए कोई जगह नहीं', जानें- उद्धव ठाकरे ने किसपर साधा निशाना?
Maharashtra: नागपुर में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. ठाकरे ने कहा, अब लड़ाई हिंदुत्व को बदनाम करने वालों के खिलाफ और लोकतंत्र की रक्षा के लिए है.
Maharashtra News: शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने नागपुर में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे पर हमला बोला. उन्होंने शिंदे गुट पर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि कुछ लोग बाल ठाकरे के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि वे जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम महाराष्ट्र में काम नहीं होगा.
उद्धव ठाकरे का पीएम मोदी पर हमला
नागपुर में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, पूर्व मुख्यमंत्री ने उनसे राज्य के लोगों तक पहुंचने और उन्हें बीजेपी के कुकर्मों से अवगत कराने को कहा. उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि यह देश को तानाशाही की ओर ले जा रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं क्योंकि वहां साल के अंत में चुनाव होने हैं, लेकिन पीएम मोदी मणिपुर का दौरा नहीं कर रहे हैं, जहां 3 मई से हुई हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा लोग मारे गए है.
एनसीपी में बगावत को लेकर कही ये बात
ठाकरे ने इस दौरान NCP के बागी नेताओं पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उन लोगों को शामिल करके हिंदुत्व को धोखा दिया है, वो लोग दूसरी पार्टियों को छोड़ चुके हैं. उन्होंने ये भी कहा, हमारा हिंदुत्व शुद्ध और स्वच्छ है और हमारे हिंदुत्व में इस तरह के विश्वासघात के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि मंदिर में घंटा बजाने वाला हमारा हिंदुत्व नहीं है.
कर्नाटक चुनाव का किया जिक्र
शिंदे गुट का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि कुछ लोग बाल ठाकरे का नाम ले रहे हैं क्योंकि वे जानते हैं कि महाराष्ट्र में मोदी का नाम नहीं चलेगा. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली बीजेपी और उसके सर्वोच्च नेता यानी पीएम मोदी का जिक्र करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें मई में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बजरंग बली का सहारा लेकर वोट हासिल करने की कोशिश की. हालांकि, यह काम नहीं किया.
ये भी पढ़े : महाराष्ट्र की सियासत में फिर बड़े उलटफेर के संकेत, उद्धव ठाकरे के संपर्क में शिंदे गुट के कई विधायक