फिल्म 'धर्मवीर-2' में डायलॉग्स के जरिए उद्धव ठाकरे पर साधा गया निशाना? CM शिंदे ने कही ये बड़ी बात
Dharmaveer-2 Trailer: फिल्म 'धर्मवीर-2' के कई डायलॉग्स ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इसे महाराष्ट्र की राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसे में इस पर सियासत भी शुरू हो गई है.
![फिल्म 'धर्मवीर-2' में डायलॉग्स के जरिए उद्धव ठाकरे पर साधा गया निशाना? CM शिंदे ने कही ये बड़ी बात Uddhav Thackeray targeted through dialogues in Dharmaveer 2 film CM Eknath Shinde Reaction फिल्म 'धर्मवीर-2' में डायलॉग्स के जरिए उद्धव ठाकरे पर साधा गया निशाना? CM शिंदे ने कही ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/21/0dfdec68784c38f973cb34dea53ef8111721545641516743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dharmveer-2 Trailer Launch: फिल्म धर्मवीर-2 का ट्रेलर अभी हाल ही में लॉन्च किया गया था. ट्रेलर लॉन्चिंग के अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी शामिल हुए. फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता नजर आ रही है. इस फिल्म के कुछ डायलॉग्स ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वहीं फिल्म से महाराष्ट्र की राजनीति की कौन सी घटना सामने आएगी, जिसका जवाब तो 9 अगस्त को सिनेमाघरों में ही लोगों को मिल पाएगा.
‘ नेता जनता के दरवाजे पर नजर आता है’
इस बीच यह भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म में कुछ डायलॉग्स के जरिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा गया है. सदन में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की लगातार आलोचना हो रही है. फिल्म में प्रसाद ओक आनंद दिघे की भूमिका निभा रहे हैं. इसमें एक डायलॉग है कि नेता अपने घर में नहीं बल्कि जनता के दरवाजे पर नजर आता है. उससे एक बार फिर कई लोगों को आश्चर्य हुआ है कि क्या ये पैसा उद्धव ठाकरे पर नहीं है.
हालांकि, उद्धव ठाकरे या ठाकरे गुट की ओर से इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन इस डायलॉग पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी सफाई देते हुए टिप्पणी की है. उन्होंने ट्रेलर लॉन्च समारोह के दौरान अपने संबोधन में कहा कि इस फिल्म में एक डायलॉग है, नेता अपने घर में नहीं बल्कि जनता के दरवाजे पर नजर आता है. इसलिए हम सरकार को लोगों के दरवाजे तक ले गए. हमने कई योजनाएं लोगों के घर तक पहुंचाई हैं.
सीएम शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा
कोविड काल के दौरान उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री थे. इसको लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनपर घर से काम करने का आरोप लगाया है. इससे पहले भी कई बार मुख्यमंत्री अपने भाषणों में उद्धव ठाकरे का जिक्र कर चुके हैं. उन्होंने पहले अपने एक भाषण के दौरान कहा था कि घर में कुछ लोग बीमार थे, लेकिन मैंने उन्हें ऐसा इंजेक्शन दिया कि वे ठीक हो गए और घर से चले गए. क्या सरकार घर बैठे काम करती है?
मुख्यमंत्री शिंदे ने ऐसा सवाल उठाकर उद्धव ठाकरे को चुनौती दी है. इसलिए कहा जा रहा है कि फिल्म में आनंद दिघे के किरदार के जरिए एक बार फिर इसी मुद्दे पर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा गया है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में BJP को झटका, पूर्व मंत्री माधवराव किन्हालकर शरद पवार की कश्ती में सवार, लगाया ये आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)