बाल ठाकरे की जयंती पर उद्धव ठाकरे का BJP पर निशाना, 'मैं दिखाऊंगा कैसे एक घायल बाघ...'
Uddhav Thackeray News: उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि हम आपको महानगरपालिका चुनाव में अपनी ताकत दिखाएंगे.

Maharashtra News: शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की जयंती (23 जनवरी) पर उनके बेटे उद्धव ठाकरे ने छत्रपती शिवाजी महाराज स्टेडियम में एक सभा को संबोधित किया. भाषण शुरू करते ही उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अमित शाह कहते हैं कि महानगरपालिका के चुनाव में उद्धव की जगह दिखाएंगे, हम भी अपनी ताकत दिखाएंगे. आपको पता चल जाएगा कि एक घायल बाघ कैसे पंजे मारता है.
दगाबाजी करने वाले आपके साथ हैं, BJP पर भड़के उद्धव
बीजेपी पर निशाना जारी रखते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोगों ने जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी का 'अश्वमेध यज्ञ' लोकसभा चुनाव में रोका, उसका धक्का अभी तक उनके दिल पर है. ये कहते है कि शरद पावर ने दगाबाजी की, दगाबाजी करने वाले तो आपके साथ हैं और मंत्री हैं. गद्दारों की भी आज एक सभा है. उनके हाथों में चाकू देकर महाराष्ट्र के लोगों का वध कार्य हो रहा है.
'नवाज शरीफ का केक मैंने नहीं खाया'
शिवसेना यूबीटी प्रमुख ने कहा, "कहते हैं उद्धव ठाकरे ने हिंदू धर्म छोड़ दिया. कहते हैं मैंने माफी मांगी. जब मैंने माफी मांगी तो मैंने 1993 के दंगों के लिए माफी मांगी. अटल बिहारी वाजपेयी ने माफ़ी मांगी. आडवाणी ने कहा ये भयंकर गलती थी. आडवाणी अभी भी हैं, उनसे पूछिए. नवाज शरीफ का केक मैंने नहीं खाया, मोदी ने खाया. मोहन भागवत मस्जिद गए थे. अमित शाह बीजेपी के झंडे से हरा रंग हटाएं."
'महाराष्ट्र में जय श्रीराम की जगह जय शिवराय बोलने की जरूरत'
इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि 1987 के उपचुनाव में आपने शिवसेना का समर्थन क्यों नहीं किया. जिस तरह से आप जय श्री राम बोलते हो, महाराष्ट्र में जय श्रीराम की जगह जय शिवराय बोलने की जरूरत है. जो आपके सामने जय श्री राम बोले, उसके सामने बोलिए. (इनपुट: राजेश त्रिपाठी)
महाराष्ट्र में होगा बड़ा सियासी खेल? उद्धव गुट को लेकर शिंदे गुट ने दे दिया ऐसा बयान, मची खलबली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

