Uddhav Thackeray News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पारा बेहद हाई है और विपक्ष इंडिया गठबंधन राज्य की महायुति सरकार पर जमकर हमला बोल रहा है. इसी बीच महाविकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी बड़ा बयान दिया. 


उद्धव ठाकरे न देश में लगातार चल रहीं ईडी-सीबीआई रेड का जिक्र करते हुए कहा कि ये छापेमारी केवल विपक्ष के नेताओं पर हो रही है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने राजीव गांधी की खूब आलोचना की थी, लेकिन उनके घर पर कभी ईडी-सीबीआई या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट नहीं पहुंचा. नेताओं ने कभी एक दूसरे पर प्रतिशोध या बदले की भावना से कार्रवाई नहीं करवाई. 






दरअसल, राजीव गांधी की 80वीं जयंती पर 'सद्भावना दिवस' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान शिवसेना यूबीटी प्रमुख ने बालासाहेब ठाकरे और राजीव गांधी का जिक्र कर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों ने कभी भी शिवसेना नेताओं को परेशान नहीं किया, भले ही बाल ठाकरे ने अपने भाषणों में तत्कालीन प्रधान मंत्री की बहुत आलोचना की थी.


उद्धव ठाकरे ने पहना कांग्रेस का पट्टा
गौरतलब है कि साल 2019 में बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस से हाथ मिलाने के बाद यह पहला मौका था जब उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के किसी कार्यक्रम में हाजिरी दी. कुछ समय के लिए ठाकरे ने कांग्रेस का पट्टा भी पहना. इस कार्यक्रम में एनसीपी (एसपी) चीफ शरद पवार और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहे. 


'देश के इतिहास से नहीं मिट सकता नेहरू-गांधी का योगदान'
सद्भावना दिवस कार्यक्रम में शरद पवार ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेहरू-गांधी परिवार के प्रति बदले की भावना रखते हैं. ये वो परिवार हैं जिनकी चार पीढ़ियों ने देश के लिए कड़ी मेहनत की है. देश के योगदान से जवाहरलाल नेहरू और उनके परिवार के योगदान को कोई नहीं मिटा सकता.


यह भी पढ़ें: ठाणे में सनकी ड्राइवर के हिट एंड रन का Video Viral, कार से कई लोगों को कुचला