Uddhav Thackeray on Devendra Fadnavis:  शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शनिवार (20 अप्रैल) को मुंबई के धारावी में एक रैली को संबोधित करते हुए एक बड़ा दिवा किया है. उद्धव ठाकरे ने इस दौरान कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने 2019 में मुझसे कहा था कि वह दोनों दलों के बीच सत्ता बंटवारे के तहत उनके बेटे आदित्य ठाकरे को महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के रूप में तैयार करेंगे. 


उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता फडणवीस ने उनसे कहा था कि वह अगले दो से तीन साल में केंद्र की राजनीति में चले जाएंगे. वहीं रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शिवसेना (अविभाजित) के साथ गठबंधन करने के लिए उनके निजी आवास मातोश्री आए थे. उन्होंने दावा किया कि उस समय अमित शाह ने गठबंधन के तौर-तरीकों पर चर्चा की थी.





'मैं आदित्य को ढाई साल में तैयार कर दूंगा'
उन्होंने कहा कि 'मुझे आश्वासन दिया गया था कि मुख्यमंत्री का पद ढाई-ढाई साल बीजेपी और अविभाजित शिवसेना के बीच के लिए साझा किया जाएगा. इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने मुझसे कहा कि उद्धव जी, मैं आदित्य को ढाई साल में तैयार कर दूंगा. हम उन्हें ढाई साल के बाद मुख्यमंत्री बना सकते हैं. जिसपर मैंने फडणवीस से कहा था कि आदित्य अभी अपना चुनावी करियर शुरू कर रहे हैं. उसके मन में ऐसी बातें मत डालो.'


फडणवीस ने किया पलटवार
उन्होंने आगे कहा कि 'जब मैंने फडणवीस से पूछा कि उनके जैसा वरिष्ठ नेता आदित्य के नेतृत्व में कैसे काम करेगा तो उन्होंने कहा कि वह दिल्ली चले जाएंगे.' वहीं अब ठाकरे के दावे पर बीजेपी की 'महायुति' सरकार में वर्तमान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हमला बोलते हुए कहा कि शिवसेना (यूबीटी) नेता 'अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं.' 


फडणवीस ने कहा कि 'उद्धव ठाकरे भ्रमित हो गए हैं. वह मतिभ्रम की स्थिति में हैं. शुरू में उन्होंने कहा कि अमित शाह ने उन्हें किसी कमरे में मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था. अब वह कहते हैं कि मैंने उनके बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था. एक झूठ को छिपाने के लिए एक और झूठ बोला जा रहा है.'



ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, अजित पवार की NCP में शामिल होंगे पूर्व CM के दामाद?