Uddhav Thackeray: '...इसलिए हम आपका हिंदुत्व स्वीकार नहीं करेंगे', बीजेपी और शिंदे गुट पर उद्धव ठाकरे का निशाना
Uddhav Thackeray on Eknath Shinde and BJP: उद्धव ठाकरे की बैठक में कई लोगों ने शिंदे गुट के खिलाफ नारेबाजी की. उद्धव ठाकरे में अपने भाषण ने बीजेपी और एकनाथ शिंदे पर कई आरोप लगाए.
Uddhav Thackeray Speech: छत्रपति संभाजी नगर में महाविकास अघाड़ी की संयुक्त बैठक हुई. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, यदि बीजेपी अपनी पार्टी में भ्रष्टाचार को स्वीकार करती है तो यह भारत की जनता का अपमान है. इसलिए हम आपका हिंदुत्व स्वीकार नहीं करेंगे. पहले बीजेपी के मंच पर संत नजर आते थे, अब अवसरवादी नजर आ रहे हैं.
उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर निशाना
अगर आपको जमीन दिखानी है तो पाक अधिकृत कश्मीर की एक इंच जमीन दिखा दें, तो हम आपको मान लेंगे. इसी दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा, 'क्या महाविकास अघाड़ी सरकार को गिराने का तरीका मंजूर है? हम तीनों दल सत्ता के लिए एक साथ आए थे.' लेकिन सत्ता जाने के बाद यह और भी मजबूती से साथ आ गए हैं. अमित शाह ने मुझ पर आरोप लगाया. लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं शिवसेना प्रमुख की भाषा नहीं जानता.
जमकर हुई नारेबाजी
छत्रपति संभाजीनगर में महाविकास अघाड़ी की बैठक में भारी भीड़ देखने को मिली. इस बीच जैसे ही उद्धव ठाकरे सभा स्थल पर आए और अपने भाषण के लिए खड़े हुए, सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की. इस मौके पर 'उद्धव ठाकरे तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं' जैसे नारे लगने लगे. वहीं, कई लोगों ने शिंदे गुट के खिलाफ नारेबाजी भी की.
महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ लगे नारे
महाविकास अघाड़ी की संयुक्त बैठक छत्रपति संभाजीनगर शहर में हुई. ठाकरे गुट के साथ एनसीपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखी गई, लेकिन इस बार बैठक में आए लोगों में सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा था. इस मौके पर देखा गया कि कई लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें: Uddhav Thackeray: पीएम मोदी पर जमकर बरसे उद्धव ठाकरे, डिग्री के सवाल कह दी ये बड़ी बात, आप भी जानें