OPS Demand in Maharashtra: महाराष्ट्र में पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लेकर राजनीति गरमा गई है. ओपीएस की बहाली को लेकर महाराष्ट्र के लाखों सरकारी कर्मचारी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. बुधवार (15 मार्च) को दूसरे दिन भी कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. कर्मचारियों की मांग का पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने समर्थन किया है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार को कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (OPS) देने से आखिर कौन रोक रहा है. उन्होंने कहा कि उनके (शिंदे सरकार) पीछे तो सुपर पावर का समर्थन है...फिर चिंता की क्या बात है.
'किसानों के मुद्दे पर गंभीर नहीं सरकार'
उद्धव ठाकरे ने शिंदे-फडणवीस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार किसानों के मुद्दे पर गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि लंबी यात्रा कर किसान नासिक से मुंबई आ रहे हैं लेकिन किसानों के प्रतिनिधिमंडल की सरकार के साथ बैठक स्थगित कर दी गई है...इस पर को कोई स्पष्टता नहीं है. वहीं शिवसेना के बागी विधायकों की योग्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे केस को लेकर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई केवल शिवसेना की नहीं बल्कि इस बात की है कि देश में लोकतंत्र होगा की नहीं.
Maharashtra: जब सदन में भड़क गए अजित पवार, डिप्टी सीएम फडणवीस को मांगनी पड़ी माफी, ऐसा क्या हुआ?
'सरकार की तरफ से अभी तक किसी ने नहीं की किसानों से बात'
उद्धव ठाकरे ने कहा कि किसान मोर्चा नासिक से मुंबई आ रहा है, सरकार को उनके विरोध पर ध्यान देना चाहिये. इससे पहले भी किसानों ने मार्च निकाला था. उन्होंने कहा कि इस दौरान आदित्य ठाकरे उनसे मिलने पहुंचे, लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से कोई भी उनसे मिलने नहीं पहुंचा. शिवसेना नेता ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे अपनी मांगों को लेकर इतनी दूर आ रहे हैं. सीएम और डिप्टी सीएम को उनसे बात करनी चाहिए.
'सबसे बड़ी ताकत इनके पीछे फिर दिक्कत कहां है'
वहीं ओपीएस को लेकर उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी ताकत इस सरकार के पीछे है, जो दिल्ली में है तो फिर इस सरकार को पुरानी पेंशन योजना लागू करने में क्या दिक्कत आ रही है. बता दें कि ओपीएस की बहाली की मांग को लेकर महाराष्ट्र के लाखों सरकारी कर्मचारी मंगलवार से अनिश्चित हड़ताल पर चले गए हैं.