Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने गुरुवार (17 मई) को कहा कि बीजेपी मौजूदा लोकसभा चुनाव में लोगों को अपनी बात बताने में विफल रही है. बेरोजगारी और महंगाई से हर कोई प्रभावित है. लोग बीजेपी के पिछले 10 सालों के  शासन से नाराज हैं. बीजेपी की लोकसभा चुनाव में हार तय है और नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को प्रधानमंत्री की कुर्सी से जाना पड़ेगा.


उद्धव ठाकरे ने एक इंटरव्यू में कहा कि पिछले 10 वर्षों का बीजेपी का दिखावा देश को दिखाई दे रहा है. वहीं बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद से मुसलमानों का रुझान शिवसेना (यूबीटी) की ओर बढ़ने के सवाल पर ठाकरे ने कहा कि हमने अपनी हिंदुत्व विचारधारा को नहीं छोड़ा है और भविष्य में भी नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा हिंदुत्व घर में चूल्हा जलाने में मदद करता है, लेकिन बीजेपी का हिंदुत्व घर को जला देता है.


उद्धव ठाकरे ने क्या कहा? 
उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस के साथ हाथ मिलाकर अपनी पार्टी की मूल हिंदुत्व विचारधारा को त्यागने के लिए निशाना साध रही है. जब हम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे, तब कोरोनो वायरस महामारी से निपटने का धारावी मॉडल लोकप्रिय हो गया था और उन्होंने उस अवधि के दौरान किसी भी समुदाय के साथ भेदभाव नहीं किया था. उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष के वोट जिहाद को बढ़ावा देने के बीजेपी के दावे का कोई असर नहीं होगा. 


उद्धव ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न तो हिंदुत्व को समझ पाए न तो शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के आदर्शों को समझ पाए. वहीं एक चुनावी रैली में पीएम मोदी का नाम लिए बिना पूर्व सीएम ठाकरे ने कहा कि 'आप दावा कर रहे है कि हमारी पार्टी का कांग्रेस में विलय होगा, मुझे बीजेपी के बारे में अधिक चिंता हो रही है. 30 साल तक बीजेपी के साथ रहने के बावजूद हमने बीजेपी में विलय नहीं किया. देश के मतदाताओं ने तय कर लिया है कि 5 जून से आप ही पूर्व प्रधानमंत्री होंगे, तो आपकी पार्टी का क्या होगा? बीजेपी 5 जून को बंट जाएगी.'



ये भी पढ़ें: Watch: मुंबई के घाटकोपर में होर्डिंग गिरने का वीडियो वायरल, 16 लोगों की हुई है मौत