(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uddhav Thackeray: 'एक तरफ मोहन भागवत मस्जिद जा रहे और दूसरी ओर...', हिंदुत्व को लेकर उद्धव ठाकरे का BJP से कड़ा सवाल
Uddhav Thackeray on BJP Hindutva: बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में महाराष्ट्र बीजेपी के मंत्री के बयान से राज्य की राजनीति का पारा चढ़ गया है. अब उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
Uddhav Thackeray on Babari Majid Demolition: उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “एक तरफ मोहन भागवत मस्जिद जा रहे हैं. अब वे मदरसों में जाकर कव्वाली को सुनने वाले हैं. दूसरी ओर वे यह कहने जा रहे हैं कि बाबरी को हमने नष्ट किया था. वास्तव में यह हिंदुत्व क्या है? मैं कहता हूं कि हमारे हिंदुत्व को शर्म नहीं आनी चाहिए. हमारा हिंदुत्व ही हमारी राष्ट्रीयता है. बीजेपी को एक बार स्पष्ट करना चाहिए कि वास्तव में हिंदुत्व क्या है?"
उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर निशाना
शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को या तो इस्तीफा दे देना चाहिए या चंद्रकांत पाटिल से उनकी टिप्पणियों पर इस्तीफा देने के लिए कहना चाहिए. उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि जब मस्जिद को गिराया जा रहा था तब चूहे अपने बिलों में छिपे हुए थे. शिवसेना (यूबीटी) के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने भी ट्वीट किया कि अगर मुख्यमंत्री पाटिल का इस्तीफा स्वीकार नहीं करना चाहते हैं तो उन्हें पद छोड़ देना चाहिए.
संजय राउत का ट्वीट
राउत ने एक ट्वीट में कहा, "बालासाहेब ठाकरे के अनुयायी होने का दावा करने वाले 40 विधायक अब क्या करेंगे? कल वे बालासाहेब के विरोधियों के साथ अयोध्या गए थे. बाला साहेब का अपमान करने वालों के खिलाफ कौन आवाज उठाएगा."
चंद्रकांत पाटिल ने क्या कहा है?
पाटिल ने कहा, "अयोध्या में आने वाले कारसेवकों की सुविधा के लिए बजरंग दल द्वारा मुझे वहां तीन से चार महीने के लिए रखा गया था. भाग लेने वाले लोग या तो बजरंग दल, वीएचपी या दुर्गा वाहिनी से थे. बिहार राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, विधायक हरेंद्र कुमार और मैं कारसेवकों का प्रबंधन करने और उनके सुरक्षित मार्ग को सुनिश्चित करने का काम दिया गया था. हम तीनों वहां राष्ट्रीय महासचिव के रूप में काम कर रहे थे.
आरएसएस की ताकत हमारे पीछे थी, लेकिन इसने खुलकर भाग नहीं लिया. इसने अपना काम समान विचारधारा वाले संगठनों को बांट दिया था और वहां शिवसेना पार्टी का एक भी कार्यकर्ता मौजूद नहीं था."
ये भी पढ़ें: Watch: बाबरी मस्जिद गिरने के बाद बालासाहेब ने क्या कहा था? राज ठाकरे का ये पुराना वीडियो हुआ वायरल