Uddhav Thackeray On Abhijit Gangopadhyay: शिवसेना (यूबीटी) (Shiv Sena UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शुक्रवार को अभिजीत गंगोपाध्याय (Abhijit Gangopadhyay) के कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) के जज के पद से इस्तीफा देने और भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने के कदम की आलोचना की और उन पर तंज कसा.
धाराशिव (Dharashiv) जिले के कलांब में एक रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि, पश्चिम बंगाल में एक जज ने इस्तीफा दे दिया और लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) लड़ने के लिए बीजेपी में शामिल हो गए. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ फैसले दिये. उद्धव ठाकरे ने आगे कहा "अब हम कैसे कह सकते हैं कि उन्होंने (न्यायाधीश के रूप में) अपने काम की पवित्रता बरकरार रखी होगी."
राहुल नार्वेकर पर कटाक्ष
गंगोपाध्याय, ने मंगलवार को जज के पद से इस्तीफा दे दिया था. गुरुवार को पश्चिम बंगाल में बीजेपी में शामिल हो गए और दावा किया कि उनका उद्देश्य राज्य में भ्रष्ट तृणमूल कांग्रेस शासन को हटाना है. ठाकरे ने हितों के टकराव का हवाला देते हुए महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर पर भी कटाक्ष किया. उद्धव ठाकरे ने कहा कि, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को बीजेपी ने लोकसभा सीट का लालच दिया और उनसे (विधायक अयोग्यता मामले में) हमारे खिलाफ फैसला करवाया गया.
मोदी सरकार की कृषि नीति पर भी साधा निशाना
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की कृषि नीति पर भी निशाना साधा. उद्धव ठाकरे ने कहा कि किसानों से किए गए सभी वादे टोड़ दिए गए. पीएम मोदी की सरकार ने कहा था कि फसल की कीमत तय करते समय उसकी लागत में 50 प्रतिशत अतिरिक्त जोड़ा जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बता दें कि, ठाकरे की लातूर और धाराशिव की दो दिवसीय यात्रा शुक्रवार को समाप्त हो गई.
ये भी पढ़ें-Maharashtra News: एग्जाम के प्रेशर में एक और बच्चे ने किया सुसाइड, नागपुर में 10वीं के छात्र ने लगाई फांसी