Maharashtra: उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए बुलाई पार्टी सांसदों की बैठक, कुछ नेताओं ने की ये मांग
Maharashtra News: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पार्टी के राज्यसभा और लोकसभा सांसदों की बैठक बुलाई है. यह बैठक आज दोपहर 12 बजे होनी है.
Uddhav Thackeray To Meet Leaders On President Election: शिवसेना (Shiv Sena) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने अगले सप्ताह होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर फैसला लेने के लिए सोमवार को पार्टी सांसदों की बैठक बुलाई है. सिंधुदुर्ग से शिवसेना सांसद विनायक राउत ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बैठक दोपहर 12 बजे होगी. उन्होंने कहा, ‘‘बैठक का एजेंडा 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर पार्टी के रुख पर चर्चा करना है.’’ शिवसेना के कुछ सांसदों ने पहले पार्टी नेतृत्व से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने को कहा था.
कुछ सांसदों ने की थी द्रौपदी मुर्मु को समर्थन देने की मांग
पूर्व में शिवसेना ने एनडीए के साथ नाता तोड़ लिया था और प्रतिभा पाटिल और प्रणब मुखर्जी (दोनों कांग्रेस नेताओं) की उम्मीदवारी का समर्थन किया था. शिवसेना ने 2019 में एनडीए छोड़ दिया और पार्टी ने पुराने सहयोगी भाजपा को छोड़कर महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाई. पिछले हफ्ते शिवसेना सांसद राहुल शेवाले और राजेंद्र गावित ने ठाकरे को पत्र लिखकर पार्टी से मुर्मू को समर्थन देने की मांग की थी.
18 जुलाई को होना है राष्ट्रपति पद का चुनाव
बता दें कि एनडीए ने आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू को उनके सामाजिक योगदान को देखते हुए राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. वहीं विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है. राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को होगा.
Maharashtra Politics: महा विकास अघाड़ी के आगे साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर बोले शरद पवार, कही ये बात