Uddhav Thackeray News: शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे मई के पहले सप्ताह में महाराष्ट्र के तटीय रत्नागिरी जिले के बारसू गांव का दौरा करेंगे. पार्टी के एक नेता ने गुरुवार को यह जानकारी दी. बता दें कि बारसू में एक तेल रिफाइनरी प्रस्तावित है लेकिन वहां के निवासी इस रिफाइनरी का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस रिफाइनरी से यहां का पारिस्थितिकी तंत्र प्रभावित होगा.


प्रस्तावित रिफाइनरी का विरोध कर रहे हैं बारसू गांव के लोग


मंगलवार को रिफाइनरी के लिए प्रस्तावित साइट का दौरा करने के लिए जाने वाले सरकारी वाहनों का विरोध करने के लिए बारसू गांव के 111 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया था, गिरफ्तार हुए लोगों में ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं. ये महिलाएं बारसू और सोलन इलाके में रास्ते में लेट गईं और योजना की साइट पर जाने वाली सरकारी गाड़ियों को रोकने का प्रयास किया. स्थानीय निवासियों को डर है कि यह विशाल परियोजना परियोजना तटीय कोंकण क्षेत्र की नाजुक जैव विविधता पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगी और उनकी आजीविका को भी प्रभावित करेगी.


बारसू गांव के लोगों के समर्थन में उतरी शिवसेना यूबीटी
शिवसेना यूबीटी ने बाजसू के लोगों का समर्थन किया है और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अत्याचार को तत्काल समाप्त करने की मांग की है. पार्टी ने  इस प्रस्तावित रिफाइनरी के विरोध में एक विरोध प्रदर्शन करने का भी फैसला किया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शिवसेना यूबीटी सांसद विनायक राउत ने कहा कि मई के पहले सप्ताह में उद्धव ठाकरे बारसू गांव का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों की आवाज को दबाया जा रहा है और मीडिया को भी इस प्रदर्शन को कवर करने से रोका जा रहा है. राउत ने कहा कि सरकार प्रदर्शनकारियों से बात करने के बताय उनसे दूर भाग रही है. बता दें कि विनायक राउत रत्नागिरी-सिंधूदुर्ग लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.


यह भी पढ़ें:


Mumbai: अब BEST की बसों में तेज आवाज में मोबाइल नहीं चला सकेंगे यात्री, करना होगा हेडफोन का इस्तेमाल