Maharashtra News: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कई तरह की चर्चाएं चलनी शुरू हो गईं. इनमें से एक शिवेसना-यूबीटी के नेता उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को लेकर भी चल रही थी. उनके बारे में कहा जा रहा था कि वह एनडीए के संपर्क में हैं इसलिए वह इंडिया गठबंधन की मीटिंग में शामिल नहीं हुए. हालांकि इन अटकलों के बीच शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से उन्होंने मुलाकात की. 


उद्धव ठाकरे ने अपने मातोश्री बंगले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस की नवनिर्वाचित सांसद वर्षा गाइकवाड समेत कई बड़े नेता मौजूद थे. यह मुलाकात बहुत ही आत्मीय रही जिसमें सभी हंसते-मुस्कुराते नजर आए. उन्होंने गुरुवार को टीएमसी नेता डेरेक ओ'ब्रायन और अभिषेक बनर्जी से भी मुलाकात की थी. 


इंडिया गठबंधन की बैठक से दूर रहे थे उद्धव
चुनाव के नतीजे के बाद इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई गई थी जिसमें उद्धव ठाकरे नहीं पहुंचे लेकिन शिवसेना-यूबीटी की तरफ से संजय राउत ने उसमें हिस्सा लिया. जिसके बाद ऐसी अटकलें चलने लगीं कि वह एनडीए में जा सकते हैं लेकिन आज उद्धव ने इस मुलाकात से अटकलों पर विराम लगा दिया है. महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की पार्टी ने 9 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस ने इस बार अच्छा प्रदर्शन करते हुए 13 सीटें अपने नाम की हैं. 






सांगली सीट पर हार से नाराज थे उद्धव?
दरअसल, शिवसेना-यूबीटी के प्रत्याशी चंद्रहार पाटिल सांगली सीट पर चुनाव हार गए. चर्चा शुरू हो गई कि उद्धव इस बात को लेकर कांग्रेस से नाराज हैं. यहां निर्दलीय विशाल पाटिल ने चुनाव जीता है. ऐसा दावा किया जा रहा था कि कांग्रेस ने विशाल पाटिल को सपोर्ट किया था. वह पूर्व सीएम वसंतदादा पाटिल के पोते हैं. महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शिवसेना-यूबीटी ने सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव भले लड़ा लेकिन वह कांग्रेस से भी कम सीटें ही जीत पाई. जबकि पिछले चुनाव में अविभाजित शिवसेना ने 18 सीटें जीती थीं. 


ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में सियासी हलचल, मनोज जरांगे से मिलने पहुंचे अजित गुट के विधायक, क्या है मामला?