Uddhav Thackeray vs Eknath Shinde: क्या है मुंबई के शिवाजी पार्क का इतिहास, जहां होनी है शिवसेना की दशहरा रैली
Dussehra 2022: मुंबई का शिवाजी पार्क शिवसेना के लिए बेहद खास है, आज यहीं दशहरा रैली आयोजित की जाएगी. यह पार्क शिवसेना से जुड़ी कई यादगार पलों का साक्षी रहा है.
![Uddhav Thackeray vs Eknath Shinde: क्या है मुंबई के शिवाजी पार्क का इतिहास, जहां होनी है शिवसेना की दशहरा रैली Uddhav Thackeray vs Eknath Shinde history of Shivaji Park in Mumbai, todays Shiv Sena Dussehra rally Uddhav Thackeray vs Eknath Shinde: क्या है मुंबई के शिवाजी पार्क का इतिहास, जहां होनी है शिवसेना की दशहरा रैली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/05/5e7c21c92ac78b365d4dc9ab577e92d31664967377643340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dussehra Mela Shivaji Park: महाराष्ट्र में शिवसेना के दो गुट खुद को असली बताने का दावा करते हुए आज दशहरा की रैली करेंगे. माना जा रहा है कि दोनों गुट इस रैली के जरिए शक्ति प्रदर्शन करेंगे. एक ओर जहां महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनके लिए रैली की जगह नहीं बल्कि स्व. बालासाहेब ठाकरे के विचार महत्वपूर्ण हैं तो वहीं शिवसेना ने शिवाजी पार्क में रैली की मंजूरी मिलने के बाद कहा कि एक नेता, एक झंडा.
इस बार की रैली होने से पहले ही इसकी काफी चर्चा रही है. दरअसल, शिवसेना, परंपरागत रूप से शिवाजी पार्क में ही रैली करती थी, हालांकि महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद जब एकनाथ शिंदे के गुट की अगुवाई वाली सरकार आई तो उसके बाद उद्धव गुट को पार्क में रैली करने की इजाजत नहीं मिली. दोनों ही गुटों ने पार्क में रैली करने का दावा ठोका, लेकिन बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने दोनों की अर्जी खारिज कर दी. इसके बाद उद्धव ठाकरे गुट हाईकोर्ट चला गया जहां से उन्हें शिवाजी पार्क में रैली करने की अनुमति मिली.
क्या है मुंबई के शिवाजी पार्क का इतिहास
शिवसेना का शिवाजी पार्क से काफी पुराना और गहरा नाता रहा है. दरअसल शिवाजी पार्क, शिवसेना से जुड़ी कई ऐतिहासिक पलों का साक्षी रहा है. शिवसेना का गठन 19 जून, 1966 को हुआ था. शिवसेना की पहली बड़ी सभा 30 अक्टूबर, 1966 को दशहरा के दिन शिवाजी पार्क में आयोजित की गई थी और तब से हर साल शिवाजी पार्क में शिवसेना की दशहरा रैली होती है. हालांकि कोविड के कारण 2020 और 2021 में शिवाजी पार्क में दशहरा मेला आयोजित नहीं की गई. बता दें कि इस रैली के दौरान शिवसेना द्वारा ज्यादातर बड़ी घोषणाएं की जाती हैं.
उद्धव ठाकरे ने शिवाजी पार्क में ली थी सीएम पद की शपथ
सामान्यत दशहरे की रैली में एक लाख से ज्यादा लोग भाग लेते हैं. रैली की खास बात यह है कि इसमें महाराष्ट्र के बाहर से भी लोग आते हैं. शिवाजी पार्क से एक और सबसे खास बात ये है कि उद्धव ठाकरे ने शिवाजी पार्क में 2019 में सीएम पद की शपथ ली थी और बाल ठाकरे ने आदित्य ठाकरे को 2010 में इसी मैदान से राजनीति में उतारा था.
बाल ठाकरे का बनाया जा रहा स्मारक
बता दें कि यह पार्क साल 2012 में बाल ठाकरे के अंतिम संस्कार का भी साक्षी रहा है. यहां बाल ठाकरे का स्मारक बनाया जा रहा है जो कि दिसंबर तक तैयार हो जाएगा. बाल ठाकरे की पत्नी मीना ठाकरे का स्मारक भी शिवाजी पार्क में स्थित है.
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)