Devendra Fadnavis on Uddhav Thackeray: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत शिवसेना के कई बागी विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अगले कुछ दिनों में फैसला सुनाने जा रहा है. इसके अलावा राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक बड़ा बयान दिया है. राज्य में आगामी स्थानीय निकायों और विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म हो रहा है. उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि शिवसेना में ठाकरे समूह के नेता उद्धव ठाकरे के लिए फिर से राज्य का मुख्यमंत्री बनना असंभव है. इस वजह से इस पर राजनीतिक चर्चाएं छिड़ गई हैं.
देवेंद्र फडणवीस ने दिया ये जवाब
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई तक को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि जिन लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में राज्य के सत्ता संघर्ष पर सुनवाई देखी है, उन्होंने एक बात नोटिस की है. अब उद्धव ठाकरे दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बन सकते. ऐसा हो ही नहीं सकता. क्योंकि उन्होंने बहुमत परीक्षण का सामना किए बिना ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसलिए सुप्रीम कोर्ट उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बना सकता है. लेकिन फिलहाल हमारे लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर भविष्यवाणियां करना सही नहीं होगा.
कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम?
मैं अभी सुप्रीम कोर्ट के नतीजे की भविष्यवाणी नहीं कर सकता. लेकिन एकनाथ शिंदे राज्य के मुख्यमंत्री होंगे. उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने साफ कर दिया है कि हम उनके नेतृत्व में लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा हमारी सरकार में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा है कि चूंकि सरकार स्थिर है, इसलिए एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने रहेंगे. बता दें. महाराष्ट्र में सत्ता सघर्ष मामले का फैसला कुछ ही दिनों में सुप्रीम कोर्ट से आने वाला है. ऐसे में किसके हाथ क्या लगता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
ये भी पढ़ें: Raj Thackeray: 'राज ठाकरे इसमें आएंगे...', MNS से गठबंधन के सवाल पर फडणवीस का बड़ा बयान, जानें क्या कहा