Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सांसद और अमरावती सीट से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा के पति रवि राणा ने एक चौंका देने वाला दावा किया है. विधायक रवि राणा ने कहा, "उद्धव ठाकरे 15 दिन में मोदी सरकार में शामिल होंगे, वे PM मोदी के साथ नजर आएंगे."
रवि राणा का बड़ा दावा
राणा ने एक न्यूज़ चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "एनडीए के शपथ ग्रहण समारोह के कुछ दिन पहले उद्धव ठाकरे पीएम मोदी की सरकार में शामिल होने वाले हैं." उन्होंने आगे कहा कि पहले उन्होंने शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से एकनाथ शिंदे और अजित पवार के बाहर होने की सटीक भविष्यवाणी की थी. उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कहा था कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख के लिए हमेशा एक खिड़की खुली है क्योंकि वह बालासाहेब ठाकरे के बेटे हैं.
महाराष्ट्र लोकसभा एग्जिट पोल परिणाम 2024
एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार, सत्तारूढ़ महायुति को 28-32 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को 16-20 सीटें मिलने की उम्मीद है. महायुति में बीजेपी, अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना शामिल हैं.
दूसरी ओर, जन की बात एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि एनडीए 34-41 सीटें जीत सकता है, जबकि भारत गठबंधन को राज्य में 9-16 सीटें मिल सकती हैं. एबीपी-सीवोटर एग्जिट पोल ने कहा कि एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है. इस एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए 22 से 26 सीटें जीत सकता है, जबकि इंडिया गठबंधन को 23-25 सीटें मिलने की संभावना है.
बता दें, ज्यादातर एग्जिट पोल का अनुमान है कि देश में एकबार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी. हालांकि चुनाव के नतीजे तो कल यानी 4 जून को ही सामने आएंगे.