Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देंगे उद्धव ठाकरे, फैसले पर कांग्रेस और NCP ने कह दी ये बात
Presidential Elections: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मूर्मू को समर्थन देने का एलान किया है. पूर्व सीएम के समर्थन को लेकर एनसीपी व कांग्रेस की बयान आया है.
Shiv Sena Will Support Draupadi Murmu: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को समर्थन देने की घोषणा की है. उनके इस एलान के बाद कांग्रेस (Congress) और एनसीपी (NCP) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस नेता बाला साहब थोराट ने कहा कि शिवसेना एक अलग राजनीतिक दल है, इसलिए वे अपनी भूमिका निभा सकते हैं. हालांकि इस वैचारिक लड़ाई में शिवसेना द्वारा निभाई गई भूमिका जब गैर-लोकतांत्रिक रास्ता अपनाकर राज्य सरकार को उखाड़ फेंका गया और शिवसेना के अस्तित्व को चुनौती दी गई, वह समझ से बाहर है. शिवसेना महाविकास आगे चल रहे हैं लेकिन उन्होंने यह फैसला लेते समय हमसे कोई चर्चा नहीं की.
NCP ने क्या कहा?
वहीं एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि महाविकास अघाड़ी से दूर जाने की कोई बात नहीं दिखती. पहले भी शिवसेना का राष्ट्रपति के चुनाव में उनका अपना निर्णय होता रहा है. शिवसेना जिसको समर्थन करती है वही राष्ट्रपति बनता है. लेकिन ये उनकी पार्टी का निर्णय है इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं. शिवसेना NDA के राष्ट्रपति उम्मीदवार को समर्थन दे रही है इसका मतलब यह नहीं होता कि वह एनडीए का समर्थन कर रही है.
Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव में किसे देंगे समर्थन? CM एकनाथ शिंदे ने दिया ये जवाब
बता दें कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी. पूर्व सीएम ने कहा कि शिवसेना ने कभी ऐसे विषय पर राजनीति नहीं की है. वैसे तो हमें विरोध करना चाहिए था लेकिन इतने छोटे का मन का मैं नहीं हूं. वहीं महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने भी एलान किया है कि वह राष्ट्रपति चुनाव के लिए द्रौपदी मुर्मू का पूरा समर्थन करेंगे. सीएम शिंदे ने कहा हमारे सभी विधायक पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उन्हें वोट देंगे.
Maharashtra Rain: भारी बारिश के कारण नासिक शहर के स्कूल कॉलेज बंद, 14 जुलाई तक रेड अलर्ट