MVA में उद्धव ठाकरे ने दिखाई अपनी 'पावर', गठबंधन नया लेकिन सीटों की संख्या नहीं
MVA Seat Sharing Formula: महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी और वंचित बहुजन अघाड़ी के नेताओं के बीच बुधवार को बैठक हुई लेकिन इस बैठक में सीट शेयरिंग पर कोई नतीजा नहीं निकला.
Maharashtra News: महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग पर बुधवार (6 मार्च) को बैठक हुई. हालांकि सीट साझेदारी पर कोई ऐलान नहीं हुआ. अगली बैठक 9 मार्च को होनी है. बुधवार को हुई बैठक में वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रकाश आंबेडकर (Prakasha Ambedkar) भी शामिल हुए. प्रकाश आंबेडकर की मांग की वजह से कुछ फाइनल नहीं हो पाया. लेकिन सूत्रों के मुताबिक, एक फॉर्मूला तय हो गया है.
अपना फैसला दो दिनों में बताएंगे प्रकाश आंबेडकर
अगले दो दिनों में प्रकाश आंबेडकर को अपना निर्णय बताना है. हालांकि माना जा रहा है कि गठबंधन में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) बड़े भाई की भूमिका में रहेंगे क्योंकि उनकी पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिल सकती हैं.
सूत्रों के मुताबिक उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना-यूबीटी 23, कांग्रेस 15 और शरद पवार की पार्टी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि ये दो सीट शरद पवार देंगे या उद्धव ठाकरे यह आगे तय होगा. बुधवार दोपहर को बुलाई गई यह बैठक 3-4 घंटे चली. सबसे पहले प्रकाश आंबेडकर इस बैठक से निकले और उन्होंने बताया कि अगली बैठक में सबकुछ फाइनल हो जाएगा.
उद्धव ठाकरे की दावेदारी के पीछे यह वजह
उद्धव ठाकरे की पार्टी ने 2019 लोकसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा था. एनडीए गठबंधन के तहत अविभाजित शिवसेना को 23 सीटें दी गई थीं और वह 18 जीतने में कामयाब भी रही थी. वहीं, जिन पार्टियों के साथ उद्धव ठाकरे गठबंधन कर रहे हैं उनका प्रदर्शन 2019 में बेहद खराब रहा था. शरद पवार की एनसीपी जहां चार सीटें ही जीत पाई थीं वहीं कांग्रेस को केवल एक सीट हासिल हुई थी. पिछले चुनाव के प्रदर्शन के लिहाज से भी उद्धव ठाकरे का पलड़ा भारी माना जा रहा है. पिछले चुनाव में मुंबई की तीन सीट बीजेपी और तीन अविभाजित शिवसेना ने जीती थी.
ये भी पढ़ें- Shivani Vadettiwar: कौन हैं कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार की बेटी शिवानी? इस सीट से चुनाव लड़ने के दिए संकेत