Maharashtra News: सीएम एमके स्टालिन के बेटे के बयान के बाद से केंद्र सरकार ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को टैग करते हुए लिखा कि जब तक उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म के विरोध में दिए गए बयान को लेकर माफी नही मांग लेते तब तक उदयनिधि को महाराष्ट्र में ना आने दिया जाए.


क्या बोले मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा?
मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा, तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र उदय स्टालिन ने सनातन धर्म को खत्म करने की बात कर, करोड़ों हिंदुओं के श्रद्धा का अपमान किया हैं. मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार से निवेदन करता हूँ की, जबतक उदयनिधि स्टालिन अपना बयान वापस नहीं लेते, तबतक उन्हें महाराष्ट्र में आने की पाबंदी कि जाए. महाराष्ट्र में आकर यहां का माहौल नहीं बिगाड़ने देंगे. 


मनोज जारांगे पाटिल का बड़ा बयान
जालना के अंतरवाली सरती गांव में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर भूख हड़ताल चल रही है. मराठा मोर्चा के संयोजक मनोज जारांगे पाटिल की अगुवाई में भूख हड़ताल का आज सातवां दिन है. भूख हड़ताल पर बैठे मनोज जारांगे की आज डॉक्टर ने जांच की. लेकिन मनोज जारांगे पाटिल ने अपनी भूख हड़ताल तेज कर दी है. जारांगे पाटिल ने ठान लिया है कि वह आज से पानी भी नहीं लेंगे. 


मनोज जारांगे पाटिल ने दी चेतावनी
उन्होंने कहा, हम सरकार की बात सुन रहे हैं, हम जवाब दे रहे हैं, हम डॉक्टरों की भी सुन रहे हैं. अगर सरकार ने आज फैसला नहीं लिया तो पानी नहीं लेंगे. मैं अभी इस तरह की बात करने के मूड में नहीं हूं.' सरकार सौ फीसदी प्रयास कर रही है, बैठकें कर रही है. मैं और मेरा समाज सरकार, डॉक्टरों को जवाब देंगे.' शत-प्रतिशत परिणाम की आवश्यकता होगी.


ये भी पढ़ें: Jalna Maratha Protest Live: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर बबाल! कई जिलों में बंद का एलान, जालना के लिए रवाना हुए राज ठाकरे